Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली निर्वाचन अपडेट: कहीं 2 KM से ज्‍यादा दूर न हो आपका बूथ, इस नियम के तहत हुए बदलाव

    Updated: Tue, 18 Nov 2025 10:16 PM (IST)

    बरेली जिले में मतदाताओं की सुविधा के लिए 336 नए मतदेय स्थल (पोलिंग बूथ) बढ़ाए गए हैं। अब कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2499 से बढ़कर 3835 हो गई है। यह निर्णय जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में लिया गया। 1200 से अधिक मतदाताओं वाले बूथों को विभाजित किया गया है।

    Hero Image

    कलेक्‍ट्रट में बैठक करते ज‍िलाध‍िकारी

    जागरण संवाददाता, बरेली। जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को कलक्ट्रेट सभागार में हुई मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय, राज्यीय राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की बैठक में मतदेय स्थलों के निर्धारण की जानकारी दी गई। अवगत कराया गया कि मतदाताओं की सुविधा के लिए 336 मतदेय स्थल बढ़ाए गए हैं। वर्तमान में 2499 मतदेय स्थल हैं, अब इनकी संख्या बढ़कर 3835 हो जाएगी। आपत्तियों और सुझावों का निस्तारण कराकर फाइनल किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अवगत कराया गया कि मतदेय स्थलों के विभाजन की कार्यवाही के अंतर्गत नए मतदेय स्थल बनाने अथवा वर्तमान मतदेय स्थलों के पुनर्गठन के दौरान आयोग के निर्देशों का अनुपालन किया गया है। किसी भी परिवार के लोग अलग-अलग स्थानों विभक्त ना हों बल्कि एक ही सेक्शन और स्थान पर उनके वोट रहें तथा दो किमी से ज्यादा की दूरी ना तय करनी पड़े।

    जिला निर्वाचन अधिकारी ने अवगत कराते हुए कहा कि मतदाताओं सुविधा के लिए 1200 से अधिक मतदाता वाले मतदेय स्थलों को विभाजित करके नए मतदेय स्थल बनाए गए हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदेय स्थलों का आलेख्य प्रकाशन 10 नवंबर को कर दिया गया है। आलेख्य प्रकाशित सूची सभी सांसद, विधायकों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई गई है।

    सांसद छत्रपाल गंगवार व मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से मतदेय स्थलों के विभाजन कर संबंध में चर्चा कि गई और उनके सुझावों और शिकायतों के निस्तारण के बाद सूची को अंतिम रूप दिया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी संतोष कुमार सिंह, समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

    विधानसभा क्षेत्र वर्तमान मतदय स्थल वर्तमान मतदान केंद्र प्रस्तावित मतदय स्थल प्रस्तावित मतदान केंद्र
    बहेड़ी 403 234 442 2285
    मीरगंज 385 232 444 238
    भोजीपुरा 418 258 463 259
    नवाबगंज 363 240 392 240
    फरीदपुर 363 241 410 241
    बिथरी चैनपुर 427 262 465 263
    बरेली 432 108 456 108
    बरेली कैंट 366 96 384 96
    आंवला 342 210 379 210
    कुल योग 3499 1931 3835 1940


    यह भी पढ़ें- SIR को लेकर सपा ने की बैठक, प्रभारियों को मिली जिम्मेदारी