Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CM Yogi आदित्यनाथ के आने पर बरेली में डायवर्जन, कहां पर हैं पार्किंग और कैसे पहुंचे सभा स्थल? देखें डिटेल

    Updated: Tue, 05 Aug 2025 02:31 PM (IST)

    मुख्यमंत्री के आगमन पर बरेली में यातायात व्यवस्था बदली गई है। शहर में भीड़ से बचने के लिए बुधवार को डायवर्जन रहेगा। कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश बरेली कॉलेज के पश्चिमी गेट से होगा पार्किंग कॉलेज ग्राउंड में होगी। भारी वाहन शहर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे उनके लिए रूट बदले गए हैं। छोटे वाहनों के लिए भी शहर में कई जगह डायवर्जन लागू किया गया है।

    Hero Image
    सीएम योगी आदित्यनाथ की फाइल फोटो का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। मुख्यमंत्री के आगमन पर जिले में डायवर्जन लागू किया गया है जिससे शहर में भीड़ आने पर लोगों को समस्या न हो। साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था भी सही ढंग से संचालित रहे।

    बुधवार को यह डायवर्जन सुबह छह बजे से शुरू होकर कार्यक्रम समाप्त होने तक जारी रहेगा। इसके लिए संबंधित थाना प्रभारियों को डायवर्जन को सही ढंग से लागू कराने के लिए भी निर्देशित कर दिया गया है।

    यहां से मिलेगा प्रवेश

    वहीं, कार्यक्रम स्थल पर आने वाले लोगों को बरेली कॉलेज के पश्चिमी गेट से प्रवेश दिया जाएगा। साथ ही उनके वाहनों की पार्किंग के लिए बरेली कालेज ग्राउंड, संजय कम्यूनिटी हाल रोड व बिशप मंडल इंटर कालेज के ग्राउंड को चुना गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसपी ट्रैफिक अकमल खान ने बताया कि पुराना रोडवेज बस अड्डा से सभी रोडवेज बसों का संचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही परसाखेड़ा रोड नंबर एक, बिलवा पुल, लालपुर कट, विलयधाम, नवदिया झादा, ट्रांसपोर्ट नगर, रामगंगा तिराहा, बुखारा मोड से कोई भी भारी वाहन शहर की तरफ प्रवेश नही करेगा।

    यहां से गुजरेंगे भारी वाहन

    • दिल्ली, रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हें बदायूं की तरफ जाना हैं उन्हें झुमका तिराहे से बड़ा बाईपास से विल्वा, विलयधाम, नवदिया झादा, फरीदपुर से फतेहगंज पूर्वी से दातागंज से देवचरा से भमौरा होते हुए जा सकेंगे और इसी मार्ग से इनका आना भी होगा।
    • पीलीभीत रोड की तरफ से आने वाले भारी वाहन या रोडवेज बसें जिन्हें बदायूं उन्हें भी बड़ा बाईपास नवदिया झादा से फतेहगंज पूर्वी देेवचरा वाला रास्ते पर जाना होगा।
    • दिल्ली व रामपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन या रोडवेज बसें जिनको लखनऊ जाना है वह बड़ा बाईपास से झुमका, विल्वा, विलयधाम, फरीदपुर, फतेहगंज पूर्वी होकर जा सकेंगे।
    • लखनऊ की तरफ से दिल्ली जाने वाले भारी वाहन फरीदपुर, इंवर्टिस तिराहा होते हुए बड़ा बाईपास से जा सकेंगे।
    • बदायूं की तरफ से आने वाले भारी वाहन जिन्हें बरेली आना है। वह भमौरा से देवचरा चौराहा से दातागंज, फतेहगंज पूर्वी से इंवर्टिस विश्वविद्यालय से ट्रांसपोर्ट नगर तक आ सकेगें।
    • बदायूं व लखनऊ की तरफ से आने वाली रोडवेज बसें इंवर्टिस तिराहे से सैटेलाइट बस अड्डा तक आ सकेंगी।
    • दिल्ली, रामपुर, नैनीताल, पीलीभीत रोड से आने वाली रोडवेज बसें झुमका, विल्वा, विलयधाम, इंवर्टिस तिराहा होते हुए सैटेलाइट बस अड्डे तक आ व जा सकेंगी।

    शहर के अंदर यह होगा छोटे वाहनों का डायवर्जन

    1. इज्जतनगर, डेलापीर, सौ फुटा पूर्वी की तरफ से आने वाले छोटे वाहन सौ फुटा पूर्वी, सुरेश शर्मा नगर, बीसलपुर तिराहा से सैटेलाइट से कैंट क्षेत्र होकर जंक्शन तिराहा जा सकेंगे।
    2. श्यामगंज चौराहा, ईंट पजाया से कोई भी चार पहिया वाहन, आटो, ई-रिक्शा बरेली कालेज की तरफ नही जाएगा। मूर्ति नर्सिंग होम तिराहे से सूद धर्मकांटा व कालीबाड़ी की तरफ जा सकेंगे।
    3. बियावान कोठी, बिजलीघर तिराहे से कोई भी चार पहिया वाहन, आटो, ई-रिक्शा गांधी उद्यान की तरफ नही जायेगा यह सभी कैंट होकर ही जाएंगे।
    4. अक्षर विहार तिराहे से कोई भी चार पहिया वाहन, आटो, ई-रिक्शा गंगाचरण कट व सुधीर जैन चौक से सर्किट हाउस चौराहे की तरफ नही जाएंगे।
    5. कचहरी तिराहे से कोई भी चार पहिया वाहन, आटो, ई-रिक्शा सर्किट हाउस चौराहा व दामोदर स्वरूप पार्क की तरफ नहीं जाएगा।
    6. सिटी सब्जी मंडी, चौपुला पुल से कोई भी चार पहिया वाहन, आटो, ई-रिक्शा पुलिस लाइन की तरफ नही जाएगा। जिन्हें भी अपने गंतव्य तक जाना हैं वह पटेल चौक से ही होकर निकलेंगे।

    इस तरह से पहुंचेंगे सभा स्थल पर

    • पीलीभीत रोड व नैनीताल रोड की तरफ से आने वाले लोगों की बसें या अन्य वाहन सौ फुटा पूर्वी व डेलापीर, सलेक्शन प्वांइट, सूद धर्मकांटा, महादेव पुल, नावल्टी, पटेल चौक होते हुए बरेली कालेज पश्चिमी गेट तक आएंगे।
    • रामपुर की तरफ से आने वाले लोगों के वाहन मिनी बाईपास से चौपुला पुल, पटेल चौक होते हुए बरेली कालेज पश्चिमी गेट तक आ सकेंगे। लोगों को उतारकर वाहन पार्किंग में चले जाएंगे।
    • सैटेलाइट की तरफ से आने वाली बसें ईसाइयों की पुलिया से मालियों की पुलिया, श्यामगंज चौराहा से होते हुए बरेली कालेज पश्चिमी गेट तक आएंगी। बाद में वाहन पार्किंग में चला जाएगा।

    यह बने हैं पार्किंग स्थल

    एसपी ट्रैफिक ने बताया कि जन सभा में आने वालों लोगों के वाहनों को पार्क करने के लिए बरेली कालेज ग्राउंड, संजय कम्यूनिटी हाल रोड व बिशप मंडल इंटर कालेज के ग्राउंड को पार्किंग बनाया गया है। बरेली कॉलेज की पार्किंग भर जाने के बाद संजय कम्यूनिटी हाल रोड पर महिला थाने तक पार्किंग कराई जाएगी। यदि वह भी लाइन भर गई तो फिर बिशप मंडल कालेज के ग्राउंड में वाहनों को पार्क कराया जाएगा।

    ये भी पढ़ेंः CM Yogi Aligarh Visits: विकास में बैरियर हैं बेटी और व्यापारी की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले, अलीगढ़ में गरजे सीएम