नगर निगम की बड़ी पहल: इसी हफ्ते तय होगी सॉलिड वेस्ट प्लांट की एजेंसी, खत्म होगा कचरे का पहाड़
बरेली नगर निगम ने सॉलिड वेस्ट प्लांट की एजेंसी तय करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है। इस हफ्ते एजेंसी का चयन होने की उम्मीद है, जिससे शहर में कचरे की स ...और पढ़ें

सालिड वेस्ट प्लांट
जागरण संवाददाता, बरेली। शहर के कूड़ा निस्तारण व्यवस्था को बेहतर करने के लिए सथरापुर में बनाए गए सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का संचालन की राह अब निकलती दिख रही है। नगर आयुक्त ने शासन के निर्देश पर अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में नई कमेटी का गठन कर दिया है। साथ ही इसी सप्ताह एजेंसियों का प्रजेंटेशन लेकर चयन करने को कहा है। माना जा रहा है कि एजेंसी चयनित होने के साथ ही नए वर्ष में प्लांट संचालन शुरु हो जाएगा।
अब नई कमेटी सालिड वेस्ट प्लांट संचालन को चुनेगी एजेंसी
नगर निगम क्षेत्र से निकलते कूड़े के निस्तारण को 24 करोड़ से सथरापुर में प्लांट स्थल का विकास किया गया है। प्लांट संंचालन को निकाली गई निविदा पूर्ण कराने को शासन की ओर से कमेटी गठित की गई थी। इस पर कमेटी के अध्यक्ष क्षेत्रीय निदेशक नगर एवं पर्यावरण अध्ययन की ओर से ठोस पहल नहीं किए जाने पर शासन ने नगर आयुक्त को स्थानीय स्तर से ही कमेटी गठित कर निविदा पूर्ण कराने को कहा।
इस पर नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने अपर नगर आयुक्त शशिभूषण राय की अध्यक्षता में नई कमेटी गठित कर दी है। माना जा रहा है कि इसी माह एजेंसी का चयन कर नए वर्ष से संचालन शुरु करा दिया जाएगा। इससे शहर से प्रति दिन निकल रहे 450 टन कूड़े के निस्तारण के साथ बाकरगंज में पड़े करीब 5.70 लाख टन के खत्म होने में काफी सहूलियत मिलेगी।
अब नई नई कमेटी में अपर नगर आयुक्त के साथ पर्यावरण अभियंता राजीव राठी समेत पांच सदस्यों को शामिल किया गया है। गौरतलब है कि निविदा प्रक्रिया में नौ एजेंसियों ने प्रतिभाग किया है। इसमे मैसर्स ग्रीनटेक इनवायरन मैनेजमेंट प्रा.लि., मैसर्स डीएच पटेल, मैसर्स दयाचरण एंड कंपनी, मैसर्स नेशनल फेडरेशन आफ फार्मर, मैसर्स रोल्ज इंडिया, एग्रोविन ग्रीन क्लीन साल्यूशन प्रा. लि. शामिल हैं।
बाकरगंज में पांच लाख टन से अधिक कूड़ा
शहर में हर दिन 450 टन कूड़ा निकलने के साथ ही बाकरगंज में भी पांच लाख टन कूड़ा एकत्र है। अब प्लांट के जल्दी संचालन होने की उम्मीद ने कूड़ा निस्तारण की आस भी बढ़ा दी है। बाकरगंज में कूड़े का ढेर लगे होने के चलते स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ता है। वर्तमान में नगर निगम की ओर से बाकरगंज में ही लीगेसी वेस्ट प्लांट से प्रतिदिन 1700 टन प्रतिदिन कूड़े का निस्तारण किया जा रहा है।
सालिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट संचालन के लिए एजेंसी चयन को आमंत्रित निविदा को पूर्ण कराने के लिए अपर नगर आयुक्त की अध्यक्षता में नई कमेटी का चयन किया गया है। जल्दी ही कमेटी की ओर से शेष प्रक्रिया पूर्ण कर एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा। उम्मीद है नववर्ष के शुरुआत में ही प्लांट संचालन शुरु हो जाएगा।
- संजीव कुमार मौर्य, नगर आयुक्त
यह भी पढ़ें- चर्च की ₹2000 करोड़ की जमीन बिक्री में घोटाला! पादरी की शिकायत पर 3 को नोटिस, वेतन न देने का भी आरोप

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।