Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस शहर में आज इन इलाकों में बिजली कटौती, ट्रांसफार्मर की मरम्मत और केबल डालने का काम करेगी टीम

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 08:22 AM (IST)

    Bareilly News In Hindi बरेली में अनुरक्षण कार्य के चलते कई क्षेत्रों में बिजली कटौती होगी। लोहिया विहार सन सिटी और जगतपुर उपकेंद्रों में मरम्मत और केबल बिछाने के कारण अलग-अलग समय पर बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। सीबीगंज बरेली-3 कुर्मांचलन नगर और चाकचूंगी जैसे क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति प्रभावित होगी।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का प्रयोग किया गया है।

    जागरण संवाददाता, बरेली। अनुरक्षण माह के अंतर्गत रविवार को 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र लोहिया विहार के र्टांसफार्मर और 33 केवी लाइनों की टेस्टिंग और मरम्मत कराई जाएगी। जिसके चलते सीबीगंज टाउन एवं बरेली-3 फीडर की आपूर्ति पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक आपूर्ति ठप रहेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यहां तीन बजे तक नहीं आएगी बिजली

    इसके अलावा 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र सन सिटी के फीडर सनसिटी, कुर्मांचलन नगर, वीर सावरकर नगर, पीसी आजाद, पीरवहोडा फीडर की आपूर्ति पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक बाधित रहेगी। इसी तरह 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र जगतपुर के फीडर चकचूंगी पर आरडीएसएस योजना के अंतर्गत बंच केबल डालने का कार्य किया जाएगा। इसकी वजह से कांकरटोला पुलिस चौकी, नवाब साहब की कोठी, चाकचूंगी क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक बाधित रहेगी।

    ट्यूबवेल में गिरी मोटर, पानी के लिए तरसी दस हजार से अधिक आबादी

    शहर के सुरेश शर्मा नगर में शनिवार को ट्यूबवेल का मोटर खराब होने से दुर्गा नगर, गोसाईं गोटिया की दस हजार से अधिक आबादी पानी के लिए तरस गई। लोग हैंडपंप और मोटर के जरिए पानी की व्यवस्था करने में जुटे रहे। इस दौरान जल कल की टीम देर शाम तक मोटर दुरुस्त करने में जुटी रही, लेकिन असफल रही। जोगी नवादा के पार्षद डॉक्टर बनवारी लाल ने बताया कि ट्यूबवेल का मोटर खराब हो गया था। पंप की पूरी चूड़ी न कसे होने के चलते मोटर नीचे गई। इससे परेशानी कम होने के बजाय और बढ़ गई। क्षेत्र के दुर्गानगर और गोसाई गोटिया क्षेत्र में जलापूर्ति प्रभावित हो गई।

    शिकायत के बाद नगर निगम जल के सहायक अभियंता अजीत सिंह टीम लेकर पहुंचे और देर शाम तक मोटर निकलवाने की कोशिश करते रहे। इस दौरान देर शाम तक नाकामी हाथ लगी। अभियंताओं ने जल्द मोटर निकाल दुरुस्त करते हुए सप्लाई बहाल करने की बात कही।

    जल निगम के अधिशासी अभियंता ने विद्युत विभाग के अभियंता को पत्र

    विद्युत विभाग के अधिकांश ट्रांसफार्मर ओवरलोड हैं, लेकिन गंगापुर में लगे ट्रांसफार्मर से ओवर वोल्टेज निकल रहे हैं। इससे नलकूप का मोटर बार-बार फुंक जा रहा है। जल निगम के अधिशासी अभियंता ने विद्युत विभाग के अभियंता को पत्र लिखकर ट्रांसफार्मर सही कराने का आग्रह किया है।

    स्मार्ट सिटी में नलकूपों का संचालन स्काडा के माध्यम से आटो मोड में कराया जा रहा है। गंगापुर नलकूप पर लगाया गया ट्रांसफार्मर से ओवर वोल्टेज निकल रहा है। इससे नलकूप की मोटर बार-बार फुंक जा रही है। इससे पेयजल आपूर्ति बाधित हो जा रही है।

    इसको लेकर लोगों में आक्रोश पनप रहा है। जल निगम के अधिशासी अभियंता ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को पत्र भेजकर ट्रांसफार्मर की मरम्मत करवाने या बदलवाने का आग्रह किया है।