Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन है निदा खान, जिसके महफिल में पहुंचते ही लोग चिल्लाए काफिर-काफिर, फिर कर दिया हमला

    By Ravi MishraEdited By:
    Updated: Thu, 31 Mar 2022 02:56 PM (IST)

    Attack on Nida Khan तीन तलाक पीड़ितों की लड़ाई लड़ रही निदा खान एक हमले में घायल हो गई है।आला हजरत खानदान से रिश्ता रखने वाली निदा खान तीन तलाक पीड़ितों की आवाज है। वह उनके हक की लड़ाई लड़ती है।

    Hero Image
    कौन है निदा खान, जिसके महफिल में पहुंचते ही लोग चिल्लाए काफिर-काफिर, फिर कर दिया हमला बरेली

    बरेली, जेएनएन। Attack on Nida Khan: घर में शादी की महफिल सजी थी।हंसी खुशी का माहौल था। निदा भी अपने परिवार के लोगों के साथ शादी की महफिल में शिरकत करने पहुंचती थी। जिसे देख कुछ लोग उसे काफिर - काफिर कह कर चिल्लाने लगे। आरोपित उसे घेर लिया और फिर उस पर अचानक धारदार हथियार से हमला बोल दिया। निदा किसी तरह से अपनी जान बचाकर वहांं से निकली। अगर आपको यह किसी फिल्म का सीन लग रहा है तो आप बिल्कुल गलत है। यह घटना निदा के साथ बरेली में उस वक्त घटी जब वह अपनी बहन की शादी समारोह में शिरकत करने पहुंची थी। अब आपके मन में यह भी सवाल कौंध रहा होगा कि आखिर ये निदा खान कौन है और आरोपितों ने काफिर-काफिर कहकर उस पर हमला क्यों किया। आइए जानते है कौन है निदा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन तलाक पीड़िताओं की लड़ाई लड़ने वाली है निदा

    दरअसल में निदा खान बरेली के दरगाह आला हजरत खानदान की बहू रही हैं।पति के तीन तलाक देने के बाद निदा खान ने तीन तलाक पीड़िताओं की लड़ाई लड़ने का बीड़ा उठाया है।वह आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी बना कर तीन तलाक पीड़िताओं के हक की लड़ाई लड़ रही है।निदा ने तीन तलाक कानून बनने के बाद भाजपा से बहुत अधिक प्रभावित है।इसी के चलते उन्होंने भाजपा को ज्वाइन कर रखा है।तीन तलाक के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली निदा के लिए कई फतवे जारी हो चुके है। लेकिन वह अपनी लड़ाई जारी रखे है।

    भाजपा ज्वाइन करने को लेकर हुआ निदा पर हमला

    दरअसल निदा खान पर यह हमला भाजपा ज्वाइन करने को लेकर हुआ है।निदा की मानें तो उसकी बहन की शादी थी।जिसमें शिरकत करने के लिए कुछ रिश्तेदारों ने मना किया था।उसे भाजपा से तौबा करने के बाद ही शादी में शामिल होने की बात कहते हुए चेतावनी दी गई थी।जिसके बाद निदा उसे नजर अंदाज कर अपने परिवार के साथ शिरकत करने पहुंची थी।जिसके बाद तो आरोपितों ने अपना आपा खो दिया।और वह हमलावर हो गए।

    पहले चिल्लाए काफिर-काफिर, फिर कर दिया हमला

    निदा की मानें तो उसे देखते ही आरोपित काफिर काफिर चिल्लाने लगे।इसके साथ ही आरोपित ने उन्हें घेर लिया।निदा का आरोप है जिसके बाद हमलावरों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया।जिसमें वह घायल हाे गईं। उनके हाथों में चोट आई है।हालांकि निदा ने आरोपितों केे खिलाफ पुलिस को तहरीर दे दी है।जिसके बाद मामले में जांच होने की बात सामने आ रही है। 

    ये है दरगाह आला हजरत खानदान से निदा का नाता

    निदा बरेली के शाहजदाना वली दरगाह के पास रहती है। वह बरेली के प्रतिष्ठित आला हजरत खानदान की बहू बनीं थीं।इनकी शादी 2015 में दरगाह आला हजरत के प्रमुख सुब्हानी मियां के छोटे भाई अंजुम मियां के बेटे शीरान रजा खां से हुई थी। जिसके बाद साल 2016 में उन्हें उनके शौहर ने तलाक दे दिया था। निदा ने न्यायालय दरवाजा खटखटाया।जहां अदालत ने शौहर द्वारा दिए गए तीन तलाक को अवैध घोषित कर दिया ।अब निदा आला हजरत हेल्पिंग सोसायटी बनाकर अपनी जैसी महिलाओं की लड़ाई लड़ रही हैं।