Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द भर सकेंगे हैदराबाद, सूरत व अहमदाबाद के लिए उड़ान

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Thu, 14 Sep 2023 03:28 PM (IST)

    Bareilly News हवाई सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। जल्द शहर से हैदराबाद सूरत अहमदाबाद आदि दूर के शहरों के लिए उड़ानें शुरू होंगी। एयरपोर्ट पर टैक् ...और पढ़ें

    Hero Image
    बरेली के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द भर सकेंगे हैदराबाद, सूरत व अहमदाबाद के लिए उड़ान

    जागरण संवाददाता, बरेली : हवाई सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। जल्द शहर से हैदराबाद, सूरत, अहमदाबाद आदि दूर के शहरों के लिए उड़ानें शुरू होंगी। एयरपोर्ट पर टैक्सी वे और एप्रिन का निर्माण पूरा हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिगो एयरलाइंस और एयरपोर्ट अथारिटी के बीच इस विषय पर विचार-विमर्श भी किया गया है। एयरबस समेत अन्य विमान यहां रात को भी रुक सकेंगे। शहर में एयरपोर्ट शुरू होने के बाद से अब तक यहां विमानों के रात के ठहरने की व्यवस्था नहीं है। विमान सेना के रनवे पर ही उतरते हैं। वही से यात्रियों को विमान से उतरकर एयरपोर्ट त आना पड़ता था।

    विमान ठहरने के लिए एप्रिन की व्यवस्था नहीं होने के कारण अगर फ्लाइट देर से पहुंचने का भी यात्री परेशान होते थे। यह समस्या अब दूर होने वाली है। इसके लिए एयरपोर्ट अथारिटी ऑफ इंडिया वहां टैक्सी वे और एप्रिन का निर्माण कर रहा है।

    इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले I.N.D.I.A. गठबंधन में घमासान, सीटों को लेकर सपा पर कांग्रेस ने साधा निशाना

    करीब 800 मीटर लंबा टैक्सी वे निर्माण पूरा हो चुका है। इससे अब विमान सीधे एयरपोर्ट तक पहुंचेंगे। वही यात्रियों को विमान से उतारा जाएगा। जो एप्रिन बनाया जा रहा है, उसमें एयरबस 320 यानी 180 सीटर विमान को खड़ा किया जा सकेगा।

    विमान रात में खड़े करने की व्यवस्था शुरू होने पर फ्लाइट की देरी की समस्या नहीं रहेगी। एयरपोर्ट निदेशक अवधेश अग्रवाल के अनुसार टैक्सी वे और एप्रिन का लकभग काम पूरा हो चुका है।

    इसे भी पढ़ें: रामपुर में बोलती थी आजम खान की तूती, आज वहां दर्ज हैं 84 मुकदमें, 10 बार विधानसभा और एक बार जीता लोकसभा चुनाव

    टैक्सी-वे बनने के बाद शुरू होंगी लंबी दूरी की उड़ानें

    एयरपोर्ट में टैक्सी वे व एप्रिन बनने के बाद यहां से लंबी दूरी की उड़ान भी शुरू होंगी।

    सूत्रों के अनुसार एयरपोर्ट अथारिटी और इंडिगो एयरलाइंस के अधिकारियों के बीच लंबी दूरी की फ्लाइट शुरू करने के लिए बैठक हो चुकी है। सबसे पहले हैदराबाद, सूरत, अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू हो सकती हैं। ट्रैक्सी-वे व एप्रिन नहीं होने के कारण अभी यहां रात को विमान खड़ा होने की व्यवस्था नहीं होने के कारण विमान लौट जाता है।