Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News: बिथरी चैनपुर के बाद हाफिजगंज में देर रात मुठभेड़, तस्कर के बाएं पैर में लगी गोली

    By Jagran NewsEdited By: Achyut Kumar
    Updated: Tue, 14 Feb 2023 07:12 AM (IST)

    बरेली जिले में बिथरी चैनपुर के बाद सोमवार देर रात हाफिजगंज में भी मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने एक तस्कर को धर दबोचा। तस्कर के बाएं पैर में गोली लगी है। उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

    Hero Image
    बिथरी चैनपुर के बाद अब हाफिजगंज में मुठभेड़

    बरेली, जागरण संवाददाता। बरेली जिले के बिथरी चैनपुर के बाद सोमवार देर रात पुलिस ने हाफिजगंज में भी मुठभेड़ में एक तस्कर को धर दबोचा। सीओ नवाबगंज चमन सिंह चावड़ा के मुताबिक, हाफिजगंज पुलिस सैंथल लभेड़ा रोड पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सात आठ आरोपित पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। टीम ने पीछा किया तो उसी में एक ने फायर झोंक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जवाबी कार्रवाई में आरोपित के बाएं पैर में लगी गोली

    सीओ के मुताबिक, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर किया, जिसमें एक के बाएं पैर में गोली लगी। पूछताछ में उसकी पहचान हैदर निवासी हाफिजगंज लभेड़ा के रूप में हुई। पुलिस ने गोहत्या में प्रयुक्त होने वाले सामान को भी बरामद किया।

    यह भी पढ़ें: Bareilly News: युवक की अलीगंज में गला रेतकर हत्या, रात को शराब पिलाकर साथ ले गए थे गांव के 3 लोग

    आरोपित के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

    जानकारी में सामने आया कि आरोपित हैदर के विरुद्ध गोहत्या की कई प्राथमिकी लिखी हुई है। उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी हो चुकी है। वह पहले भी गोहत्या के मामले में जेल जा चुका है।

    आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली गई है। फरार आरोपितो की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

    यह भी पढ़ें: UP Politics: बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन बोले- देश को तोड़ने वाली विचारधारा को बढ़ावा दे रहीं CM ममता बनर्जी