Bareilly News: युवक की अलीगंज में गला रेतकर हत्या, रात को शराब पिलाकर साथ ले गए थे गांव के 3 लोग
भमोरा के चंपतपुर गांव निवासी राजमिस्त्री प्रभात दिवाकर की अलीगंज के राफियाबाद जंगल में ले जाकर हत्या कर दी गई। धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या की गई है। पत्नी सरोज ने गांव के ही रहने वाले सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

भमोरा, जागरण टीम: भमोरा के चंपतपुर गांव निवासी राजमिस्त्री प्रभात दिवाकर की अलीगंज के राफियाबाद जंगल में ले जाकर हत्या कर दी गई। धारदार हथियार से गला रेतकर उसकी हत्या की गई है। पत्नी सरोज ने गांव के ही रहने वाले सात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। शिकायती पत्र के आधार पर सातों आरोपितों राकेश, धर्मपाल, विपिन पंडित, सुअलाल, राजपाल, राजेंद्र ठाकुर व सुनील के विरुद्ध हत्या, एससी-एसटी एक्ट व अन्य धाराओं में प्राथमिकी लिख ली गई है।
भमोरा के गांव चंपतपुर निवासी बाबूराम ने बताया कि बेटा प्रभात दिवाकर राजमिस्त्री का काम करता था। रविवार दोपहर करीब 12 बजे अलीगंज के रफियाबाद व धीरपुर के बीच तालाब के किनारे जंगल में उसका शव मिला। शव की पहचान प्रभात दिवाकर के रूप में हुई। ग्रामीणों ने शव देख सूचना पुलिस को दी।
बाबूराम ने बताया कि घर से कुछ दूर निर्माणाधीन मकान के पास एक चक्की बंद पड़ी है। बेटा प्रभात वहीं पर टीन शेड के नीचे चारपाई डालकर सोता था। रविवार की रात में गांव के ही तीन लोग उसे शराब पिलाकर बाइक से कहीं ले गए, लेकिन वह रात में वापस नहीं आया। सुबह देखा तो सिर्फ बिस्तर और उसके पास चप्पल पड़ी हुई थी।
घटनास्थल पर सीओ डाॅ. दीपशिखा अहिबरन सिंह पहुंची। इधर, दोपहर में बेटे का शव मिलने की जानकारी हुई। पत्नी सरोज ने पैसे के लेन-देन व सुनील की पत्नी के अवैध संबंध को लेकर आरोपितों द्वारा पति की हत्या का आरोप लगाया।
सीमा विवाद में उलझी पुलिस
जिस स्थान पर प्रभात का शव बरामद हुआ। वह स्थान अलीगंज व बिशारतगंज की सीमा पर है। दोनों थानों की पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन, यह तय नहीं हो पा रहा था कि शव किसके क्षेत्र में है। बाद में लेखपाल द्वारा नापकर जानकारी दी कि यह क्षेत्र अलीगंज क्षेत्र में है, जिसके बाद अलीगंज पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर पड़ताल की।
तीन भाइयों में सबसे छोटा था प्रभात
प्रभात दिवाकर तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बाबूराम ने बताया कि उनके तीन बेटों शिवनाथ व भरत कुमार के बाद वह तीसरे नंबर का था। वह पहले सिलाई का काम करता था। लगभग 12 वर्ष पूर्व उसने गांव बल्लिया में सिलाई की दुकान भी खोली थी। इसी दौरान बल्लिया में उसका विवाह हुआ था। उसकी पत्नी पिछले चार माह से अपने चारों बेटों के साथ मायके में ही रह रही है। शादी के बाद स्वयं प्रभात भी वहीं रहता था। कुछ दिन पहले से उसने अपना मकान बनाना शुरू किया था। इसी के चलते वर्तमान में वह निर्माणाधीन मकान के समीप एक बंद पड़ी चक्की के बाहर टीन शेड में रहता था।
बहन से पैसे लेने की बात कह निकला था घर से
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि प्रभात ने बहन पूनम को जाते वक्त बताया कि वह किसी से रुपये लेने जा रहा है। जल्द ही लौट आएगा लेकिन, लौटा नहीं। पता चला कि एक दिन पहले ही उसने 45 हजार रुपये में अपनी मोटरसाइकिल बेची थी। उसी के रुपयों से उसके साथियों ने शराब पार्टी भी की, फिर साथ लेकर गए। रुपयों के लेनदेन को लेकर ही पुलिस प्रभात की हत्या का अंदेशा जता रही है।
आंवला सीओ डाॅ. दीपशिखा अहिबरन सिंह ने बताया कि शिकायती पत्र के आधार पर मामले में सात आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है। मृतक की पत्नी ने पैसे के लेन-देन व सुनील की पत्नी से अवैध संबंध की रंजिश में हत्या की बात कही है। राजफाश के लिए अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।