Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News: बरेली में Coca Cola कंपनी पहुंची दिल्ली आयकर विभाग की टीम, खंगाल रही दस्तावेज

    By Jagran NewsEdited By: Ravi Mishra
    Updated: Fri, 07 Oct 2022 12:46 PM (IST)

    Delhi Income Tax Department Team in Bareilly बरेली में शीतल पेय बनाने वाली कंपनी बृंदावन बेवरेजेस (कोकाकोला) पर दिल्ली आयकर विभाग की टीम पहुंची।करीब 15 गाड़ियों के काफिले के साथ दिल्ली से पहुंची है आयकर विभाग की टीमें कंपनी के दस्तावेज खंगाल रही हैं ।

    Hero Image
    Bareilly News: बरेली में Coca Cola कंपनी पहुंची दिल्ली आयकर विभाग की टीम, खंगाल रही दस्तावेज

    बरेली, जागरण संवाददाता। Dehli Income Tax Department Team in Breilly : बरेली में शीतल पेय बनाने वाली कंपनी बृंदावन बेवरेजेस (Coca Cola) पर दिल्ली आयकर विभाग की टीम पहुंची। करीब 15 गाड़ियों के काफिले के साथ दिल्ली से पहुंची है आयकर विभाग की टीमें कंपनी के दस्तावेज खंगाल रही हैं । टीम ने जहां फैक्ट्री के सभी गेटों को बंद करा दिया हैं। वहीं फैक्ट्री कर्मचारियों को गेट के बाहर ही रोका गया। आयकर विभाग की टीम (Income Tax Department Team) के सर्वे से अन्य कंपनियों और कारोबारियों में हलचल मची हुई हैं।  

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहली बार आई इन्कम टेक्स डिपार्टमेंट की टीम

    कर्मचारियों के अनुसार बरेली की कोकाकोला कंपनी में यह पहला मौका है जब आयकर विभाग की टीम आई हैं। दिल्ली से आई आयकर विभाग की टीम में प्राइवेट वाहन शामिल हैं। टीम के साथ स्थानीय पुलिस भी हैं।