Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विज्ञापन कंपनी ने नहीं दिए ₹88.93 लाख, ठेकेदार ने रोका मंडी शुल्क; अब FIR की तैयारी

    Updated: Fri, 05 Dec 2025 02:57 PM (IST)

    बरेली नगर निगम ने दो ठेकेदारों के खिलाफ 94.22 लाख रुपये का भुगतान न करने पर शिकायत दर्ज कराई है। वार्ड 46 में विकास कार्यों के लिए नियुक्त इन ठेकेदारो ...और पढ़ें

    Hero Image

    बरेली नगर न‍िगम

    जागरण संवाददाता, बरेली। शहर में विज्ञापन शुल्क और भू प्रयोग शुल्क जमा नहीं करने पर संबंधित ठेकेदारों के विरुद्ध नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम के अधिशासी अभियंता राजीव राठी ने 88.93 लाख रुपये नहीं देने पर विज्ञापन कंपनी और 5.28 लाख रुपये नहीं देने वाले ठेकेदार के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाने के लिए एसपी सिटी को पत्र दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर निगम में विज्ञापन का प्रभार भी देख रहे राजीव कुमार राठी का कहना है कि शहर की एक विज्ञापन कंपनी नगर निगम में पंजीकृत है। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर नगर आयुक्त ने बीती 24 मई को कंपनी का ठेका निरस्त कर दिया था। नगर निगम राजस्व हित में जब तक टेंडर नहीं हो जाता है, इसी फर्म को जून से प्रतिमाह 44.46 लाख रुपये मय जीएसटी के जमा करने को कहा गया।

    फर्म ने सितंबर और अक्टूबर की धनराशि 88.93 लाख रुपये आज तक जमा नहीं की। इस पर विलंब शुल्क 1.33 लाख रुपये भी लगाया गया। फर्म की ओर से धनराशि जमा नहीं की जा रही है, जबकि विज्ञापन पटों पर लगातार विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है। इस संबंध में फर्म को नोटिस भी दिया गया। 29 नवंबर तक का समय भी दिया।

    फर्म की ओर से उसकी सहयोगी फर्मों द्वारा धनराशि जमा नहीं किए जाने के चलते विलंब होना बताकर नगर निगम को गुमराह किया गया। इससे नगर निगम को नुकसान और राजस्व की क्षति हो रही है। इसके अलावा निगम ने एक सब्जी मंडी से भू प्रयोग शुल्क वसूली का ठेका पुराना शहर के एक ठेकेदार को मय जीएसटी के पांच दिसंबर 2024 को दिया था।

    ठेका 21 फरवरी 2025 से 20 फरवरी 2026 तक के लिए दिया गया। ठेकेदार को 75 प्रतिशत धनराशि किश्तों में देनी थी। ठेकेदार ने कुछ किश्तें निगम कोष में जमा कराईं, बाकी के 5.28 लाख रुपये अब तक निगम को नहीं दिए हैं। इसके साथ ही चरित्र प्रमाण पत्र और स्टांप पेपर भी जमा नहीं कराए हैं। इससे नगर निगम को नुकसान हो रहा है और राजस्व की क्षति हो रही है।

     

    नगर निगम के अधिशासी अभियंता की ओर से दो ठेकेदारों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाने को शिकायती पत्र मिले हैं। उनकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही प्राथमिकी पंजीकृत कराई जाएगी।

    - मानुष पारीक, एसपी सिटी


    यह भी पढ़ें- सुरक्षा के लिए बड़ा कदम! बरेली में बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों के लिए पुरानी जेल होगा 'अस्थाई ठ‍िकाना'