Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly Honey Trap gang: रिटायर्ड दारोगा के बेटे और दोस्तों ने बनाया हनी ट्रैप गैंग, अपने ही दोस्त पर डाला जाल

    बरेली में एक रिटायर्ड दरोगा के बेटे अवधेश और उसके दोस्तों ने हनी ट्रैप गिरोह बनाकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। गिरोह में नेहा खान फोन पर शिकार फंसाती थी। फिर आकाश अवधेश मिथिलेश और गुड्डू बंजारा मिलकर युवकों से वसूली करते थे। इस बार आकाश ने अपने दोस्त अमित राठौर को ही फंसा दिया। शिकायत मिलने पर पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 25 Aug 2025 06:55 PM (IST)
    Hero Image
    रिटायर्ड दारोगा के बेटे और दोस्तों ने बनाया हनी ट्रैप गैंग।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, बरेली। रिटायर्ड दारोगा के बेटे अवधेश व उसके दोस्तों ने हनी ट्रैप गिरोह बनाकर ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। गिरोह में शामिल हनी उर्फ नेहा खान फोन पर बातें कर शिकार फंसाती थी। इसके बाद सरगना आकाश, अवधेश, मिथिलेश, गुड्डू बंजारा रंगेहाथ पकड़ने का नाटक कर युवकों से वसूली करता था। इस बार आकाश ने अपने दोस्त अमित राठौर को ही फंसवा दिया था। उनसे 30 हजार रुपये व अंगूठी छीनने के बाद भी पांच लाख रुपये मांगे जा रहे थे। उनकी शिकायत पर सोमवार को सभी पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शादियों में कैटरिंग करने वाले आकाश व पुष्पवर्षा करने वाली नेहा खान ने पिछले वर्ष कुछ लोगों से ठगी की थी। इसका दायरा बढ़ाकर बड़े शिकार तलाशने के लिए आकाश ने रिटायर्ड दारोगा रामलड़ैते के बेटे एवं सिद्धि विनायक कॉलेज में इंविजिलिटर अवधेश को शामिल किया। अवधेश के कहने पर उसके कालेज का प्रशासनिक कर्मचारी मिथिलेश व रेजा-बजरी का काम करने वाला गुड्डू बंजारा भी जुड़ गया।

    पुलिस के अनुसार, इस बार आकाश ने अपने दोस्त अमित राठौर का फोन नंबर नेहा को दिया। दो माह बातचीत के बाद नेहा ने अमित को रेस्तरां में मिलने बुलाया। इसके बाद 17 अगस्त को सहगल होटल में मिलना तय हुआ। उस दिन नेहा व अमित जैसे ही पहुंचे, गिरोह ने घेराबंदी कर दी। फोन पर मामा बने गुड्डू बंजारा ने नेहा को हड़काया कि कहां है? उसके होटल की लोकेशन मिल गई, इसलिए भाई को लेकर आ रहा। कुछ ही मिनट में आकाश को छोड़ बाकी सभी आरोपित पहुंचे और अमित का वीडियो बना लिया।

    गुड्डू बंजारा ने अपनी स्कॉर्पियो में नेहा व अमित को बैठाकर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। इसके बाद अमित से कैश व ऑनलाइन में 30 हजार रुपये, अंगूठी छीन ली। पांच लाख रुपये और नहीं देने पर दुष्कर्म के आरोप में जेल भिजवाने की धमकी दी। वहां से छूटकर इज्जतनगर थाने पहुंचे अमित ने घटनाक्रम बताया। सोमवार सुबह पांचों आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए। एसपी सिटी मानुष पारिक ने बताया कि आरोपितों पर ब्लैकमेलिंग, धमकाकर वसूली करने, अपहरण की धाराएं लगाई गई हैं। गिरोह के एक अन्य सदस्य की तलाश की जा रही है।

    यह भी पढ़ें- Deh Vyapar: रेलवे स्‍टेशन पर होती थी लड़कियों की मुंह द‍िखाई, फ‍िर..., कई जिलों तक जुड़े देह व्यापार गिरोह के तार