Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली के नए वीसी मनिकंदन ए. ने कहा−काशी विश्वनाथ कारिडोर से जैसे वाराणसी का कायाकल्प, वैसे ही नाथ कारिडोर गेमचेंजर बनेगा

    Updated: Sun, 04 Feb 2024 08:57 AM (IST)

    बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंदन ए ने कहा कि कुछ वरिष्ठ अफसरों के सुझाव पर शहर में ट्रैफिक पार्क विकसित करने पर मंथन किया जा रहा है। बरेली के लोगों की जरुरतों को ध्यान में रख विकास कार्य किया जाएगा। निम्न आय वर्ग और पत्रकारों के लिए सस्ते दर पर भूखंड व आवास मिल सके। इसके लिए शासन से मंजूरी लेने की बात कही। इस दौरान सचिव योगेंद्र कुमार भी रहे।

    Hero Image
    Bareilly News: बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंदन ए l जागरण

    जागरण संवाददाता, बरेली। तेजी से बदल रहे शहर में विकास की असीम संभावनाएं हैं। काशी विश्वनाथ कारिडोर से जैसे वाराणसी का कायाकल्प किया गया। उसी तरह नाथ कारिडोर बरेली के लिए गेमचेंजर बनने जा रहा है। इससे धार्मिक-आध्यात्मिक पर्यटन बढ़ने संग बड़ी संख्या में रोजगार सृजन होगा। यह बातें बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के नए उपाध्यक्ष मनिकंदन ए. ने शनिवार को पत्रकारों के साथ वार्ता में कहीं। इसके साथ ही अपनी प्राथमिकताएं गिनाईं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनिकंदन ए. ने कहा कि, बढ़ते यातायात दबाव को देखते हुए ट्रैफिक नियमों के प्रति हर किसी को जागरूक होना आवश्यक है। इसके लिए शहर में ट्रैफिक पार्क बनाया जाएगा। जहां आडिटोरियम, एलईडी स्क्रीन समेत अन्य व सुविधाएं विकसित होंगी। रामगंगा नगर आवासीय योजना सफल होने के बाद ग्रेटर बरेली को धरातल पर उतारा जा रहा है। अब तक 100 हेक्टेयर से अधिक भूमि अधिग्रहीत कर ली गई है। जल्द ही नाथ धाम आवासीय योजना पर भी काम शुरू होगा।

    Read Also: आप भी पनीर खाने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके लिए है; अलीगढ़ में जांच में चौकाने वाला पर्दाफाश, 13 नमूनों में खतरनाक रसायनों की मिलावट

    बीडीए के नए उपाध्यक्ष ने कहा कि, शहर में सरकारी भूमि पर कब्जा और अवैध निर्माण करने वाले लोगों पर भूमाफिया के साथ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। बेहतर होगा वह घर छोड़ दें। सीलिंग की भूमि पर पूर्व में जो कार्रवाई हुई। वह आगे और सख्ती से चलेगी। विभागीय अधिकारी-कर्मचारियों को भी चेताते हुए कहा कि, किसी भी अवैध निर्माण में किसी पर भी मिलीभगत के आरोप लगे तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जो नजीर बनेगी।