Cyber Fraud: कूलर की शिकायत के लिए किया फोन, खाते से उड़ गए 99 हजार रुपये; महिला के उड़ गए होश
बरेली में साइबर ठगों ने कूलर के पैसे वापस करने के नाम पर एक महिला के खाते से 99 हजार से अधिक रुपये उड़ा लिए। महिला ने गूगल से कस्टमर केयर नंबर निकालकर शिकायत की थी जिसके बाद ठगों ने यूपीआइ के जरिए उसके खाते से पैसे निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, बरेली। साइबर ठग किसी न किसी तरह से लोगों के खाते खाली करने में जुटे हैं। हाल ही में एक महिला का खाता साइबर ठगों ने कूलर के रुपए वापस करने के नाम पर खाली कर दिया। उनके खाते में पड़े 99 हजार से अधिक रुपए चंद मिनट में ट्रांसफर कर लिए गए। मामले में पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार प्राथमिकी लिख ली है।
कैंट के चनेहटी निवासी मानसी पाठक ने पुलिस को बताया कि उन्होंने एक बजाज का कूलर खरीदा था। कुछ समय चलने के बाद वह खराब हो गया। चूंकि वह गारंटी में था इसलिए शिकायत के लिए कस्टमर केयर पर नंबर गूगल पर सर्च किया।
बजाज कंपनी के कस्टमर केयर के नाम से गूगल पर एक नंबर दिखाई दिया। उन्होंने वह नंबर डायल किया तो वहां से एक व्यक्ति ने फोन उठाया। कहा कि आपकी क्या समस्या है। इस पर उन्होंने बताया कि कुछ समय पहले ही कूलर लिया था, लेकिन वह खराब हो गया।
इस पर ठग ने कंपनी का कर्मचारी बनकर कहा कि वह उनके कूलर की पूरी रकम तत्काल ही वापस कर देगें। इसके लिए उन्होंने फोन में यूपीआइ एप खोलने को कहा। जब उन्होंने यूपीआइ एप खोली तो कुछ ही देर बाद दो बार ट्रांजेक्शन के संदेश प्राप्त हुए। पहला संदेश 84.45 हजार व दूसरा संदेश 15 हजार रुपए का आया। जब उन्होंने खाता चेक किया तो उनके खाते से कुल 99468 रूपये कट चुके थे। तब उन्हें एहसास हुआ कि, उनके साथ साइबर ठगी हुई है। इस मामले में कैंट पुलिस ने कस्टमर केयर नंबर के आधार पर प्राथमिकी लिख ली है।
साइबर ठगी से बचने के लिए यह करें उपाय
- कभी भी किसी भी कस्टमर केयर का नंबर गूगल से न निकाले
- यदि कोई नंबर गूगल से निकाला है तो अपने बैंक खातों से संबंधित जानकारी न दें
- किसी भी व्यक्ति के साथ कोई ओटीपी शेयर न करें
- अनजान नंबर से आए लिंक पर भी कभी क्लिक न करें
- किसी भी तरह के लालच में न आएं
- कोई इंवेस्टमेंट का झांसा दे तो कभी भरोसा न करें
- पुलिस कभी भी वीडियो काल या डिजिटल अरेस्ट नहीं करती, यदि कोई ऐसा करता है तो उसकी बातों पर यकीन न करें
- यदि कोई होटल रेटिंग के नाम पर रुपये देने की बात कहे तो उस पर भरोसा न करें
यह भी पढ़ें- रेलकर्मी को Digital Arrest कर 3.90 लाख रुपये की ठगी, साइबर अपराधी राजस्थान से गिरफ्तार
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।