रेलकर्मी को Digital Arrest कर 3.90 लाख रुपये की ठगी, साइबर अपराधी राजस्थान से गिरफ्तार
लातेहार पुलिस ने Digital Arrest कर तीन लाख 90 हजार रुपये की ठगी करने वाला साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार साइबर अपराधी राजस्थान के निंबी जोधा कुचामन का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से साइबर ठगी में उपयोग किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है।

जागरण संवाददाता, लातेहार । लातेहार पुलिस ने चंदवा थाना क्षेत्र के रेलवे कर्मचारी से Digital Arrest कर तीन लाख 90 हजार रुपये की ठगी करने वाला साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर मंगलवार को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार साइबर अपराधी सुरेंद्र खोजा राजस्थान के निंबी जोधा, कुचामन का रहने वाला है। उसे उसके घर से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उसके पास से साइबर ठगी में उपयोग किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
इसकी जानकारी मुख्यालय डीएसपी संजीव मिश्रा ने प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मी रविशंकर केसरी को एक सप्ताह तक डिजिटल अरेस्ट कर तीन लाख 90 हजार रुपये की ठगी की गई थी।
इस मामले में साइबर थाना कांड संख्या 01/25 दर्ज किया गया था। पुलिस ने टेक्निकल सेल और साइबर पदाधिकारी की मदद से Cyber Criminal को गिरफ्तार किया।
DSP ने बताया कि साइबर अपराधी सुरेंद्र खोजा ने एक लाख रुपये अपने अकाउंट 1102110120073619 में जमा कराए थे। शेष तीन अन्य अकाउंट में दो लाख 90 हजार रुपये ट्रांसफर कराए थे।
उन्होंने आगे बताया कि 12 दिसंबर 2024 को अज्ञात नंबर से टेलीकॉम विभाग के पदाधिकारी बनकर पीड़ित से संपर्क किया गया। उसे बताया गया कि दिल्ली में उसके नाम से अवैध सिम लिया गया है ।
उस सिम से अपराध किया जा रहा है। फिर उसे दिल्ली पुलिस से जोड़ा गया और बताया गया कि उस पर मनी लॉन्ड्रिंग का भी केस चल रहा है। इसके बाद फर्जी सीबीआइ अधिकारी बनकर कॉल कर धमकाया गया।
दस मिनट के भीतर पूरे परिवार को जेल भेज देने की बात कह कर डिजिटल अरेस्ट किया गया। इस छापेमारी अभियान में साइबर थाना के एसआइ पिंटू कुमार, एएसआइ जितेंद्र कुमार और आरक्षी वीरेंद्र पासवान शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।