पहले जबरदस्ती कराया प्रसव, फिर नवजात को जिंदा दफनाया; बरेली में दिल दहला देने वाली घटना
Bareilly News बरेली के कैंट क्षेत्र से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां रहने वाला शाहरुख मुहल्ले की एक युवती से लंबे समय से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा। सात माह पहले युवती गर्भवती हुई तो उसे लेकर फरार हो गया। आरोप है कि उसका सात माह में ही प्रसव कराकर नवजात को जिंदा दफना दिया।

जागरण संवाददाता, बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक गर्भवती का पहले जबरदस्ती प्रसव कराया गया और फिर नवजात को जिंदा दफना दिया गया। मामला बरेली के कैंट क्षेत्र का है। यहां रहने वाला शाहरुख मुहल्ले की एक युवती से लंबे समय से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा।
सात माह पहले युवती गर्भवती हुई तो उसे लेकर फरार हो गया। आरोप है कि आरोपित ने परिवार के साथ मिलकर एक निजी अस्पताल में उसका सात माह में ही प्रसव कराकर नवजात को जिंदा दफना दिया। युवती ने विरोध किया तो मारपीट शुरू कर दी। जान से मारने की भी धमकी दी। पीड़िता के शिकायती पत्र पर पुलिस ने नौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी है।
मौसी के घर बुलाकर किया दुष्कर्म
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि एक वर्ष पहले मुहल्ले में उसकी मुलाकात शाहरुख से हुई थी। बातचीत बढ़ी तो दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। शाहरुख ने शादी का झांसा देकर पड़ोस में रहने वाली अपनी मौसी के घर बुलाकर दुष्कर्म किया, जिससे वह गर्भवती हो गई। गर्भ सात माह का होने पर यह बात शाहरुख को बताई तो वह उसे बहन साजिया के घर बिथरी चैनपुर ले गया।
जबरन कराया प्रसव, फिर जिंदा दफनाया
आरोप है कि बहन, बहनोई समेत परिवार के अन्य लोग मिलकर उसे एक निजी अस्पताल ले गए। वहां पर बिना उसकी मर्जी के जबरन प्रसव करा दिया। आरोप है कि जन्मे शिशु को उन्होंने जिंदा दफना दिया। इसके बाद नशे का इंजेक्शन दिलाकर उसे तीन दिनों के लिए बेहोश कर दिया। जब पीड़िता को होश आया तो उसने अपने बच्चे के बारे में पूछा। इसके बाद सभी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके साथ ही धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो जान से मार देंगे।
यह भी पढ़ें: Bareilly : पेंट फैक्ट्री का सेल्समैन 16 लाख रुपए लेकर फरार, SSP के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
इसके बाद वह अपनी मां के पास आ गई और कैंट थाने में प्राथमिकी पंजीकृत कराई है। पुलिस ने पीड़िता के शिकायती पत्र पर शाहरुख, साजिया, इशाक, चंदा बी, गोरा, चुम्मी, सानिया, असलम और गुलहसन के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।