Bareilly : पेंट फैक्ट्री का सेल्समैन 16 लाख रुपए लेकर फरार, SSP के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
Bareilly Crime News Update बता दें कि जब फैक्ट्री मालिक आरोपित के घर पहुंचे तो उसके पिता यामीन गाली गलौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान से शिकायत की। एएससपी के आदेश पर दो आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिक पंजीकृत कराई गई है। पुलिस इस मामले में गहनता से पड़ताल कर रही है।

जासं बरेली : पेंट कारोबारी का सेल्समैन उसके 16 लाख रुपए लेकर फरार हो गया। एसएसपी के आदेश पर दो आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिक की पंजीकृत की गई है।
थाना किला के रहने वाले पेंट कारोबारी मोहम्मद अली ने बताया कि उनकी सीबीगंज में खड़ऊआ के पास नेशनल पेंट इंडिया के नाम से फैक्ट्री है। फैक्ट्री का सेल्समैन नदीम खां उधारी के रुपए लाने का काम भी करता है। बीते दिनों वह कई पार्टियों से करीब 16 लख रुपए वसूल कर लाया और उसे लेकर फरार हो गया।
जब फैक्ट्री मालिक आरोपित के घर पहुंचे तो उसके पिता यामीन गाली गलौज कर उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। पीड़ित ने एसएसपी घुले सुशील चन्द्रभान से शिकायत की। एएससपी के आदेश पर दो आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिक पंजीकृत कराई गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।