Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली का 'नटवरलाल' कन्हैया गुलाटी: 5% मुनाफे का झांसा देकर लाखों की ठगी, 11वीं FIR दर्ज

    Updated: Thu, 18 Dec 2025 10:04 PM (IST)

    बरेली के कन्हैया गुलाटी पर 5% मुनाफे का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का आरोप है। उसके खिलाफ 11वीं FIR दर्ज की गई है। गुलाटी पर पहले भी कई लोगों को धोख ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रतीकात्‍मक च‍ित्र

    जागरण संवाददााता, बरेली। महाठग कन्हैया गुलाटी के विरुद्ध एक और प्राथमिकी पंजीकृत कर ली गई है। इस बार यह प्राथमिकी, बिथरी थाने में सुभाष नगर निवासी सूरज पाल ने दर्ज कराई है। आरोप है कि गुलाटी और उसके साथियों ने उन्हें इंवेस्टमेंट का झांसा दिया और कहा कि प्रति माह उन्हें पांच प्रतिशत के हिसाब से रुपये मिलता रहेगा। 20 माह बाद पूरा रुपये वापस करने की मांग की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आरोप है कि आरोपितों ने न तो किस्त दी न ही मूल धन लौटाया। इस मामले में पुलिस ने गुलाटी समेत चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखी है। सूरजपाल ने पुलिस को बताया कि पिछले वर्ष हेमंत पटेल नाम के एक व्यक्ति ने खुद को केएम एसोसिएट कुशाग्र हैबिटेट नाम की कंपनी में एजेंट बताया। जिसके मालिक कन्हैया गुलाटी को बताया।

    आरोप है कि आरोपित ने उन्हें झांसा दिया कि यदि वह इंवेस्ट करेंगे तो उन्हें प्रति माह पांच प्रतिशत का मुनाफा होगा और 20 साल बाद पूरी रकम वापस मिल जाएगी। झांसे में आए सूरजपाल ने अपने साथ अपने रिश्तेदारों के भी रुपये इंवेस्ट कराना शुरू कर दिया।

    उन्होंने अलग-अलग तिथियों में स्वयं और अपने रिश्तेदारों के 10.80 लाख रुपये इंवेस्ट किए। कंपनी की तरफ से एक चेक दिया। फरवरी तक कंपनी की ओर से खाते में रुपये भेजे गए लेकिन उसके बाद रुपये आना बंद हो गए।

    आरोप है कि जब उन्होंने कंपनी से अपने रुपयों का तकादा किया तो आरोपितों ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। आरोप है कि आरोपितों ने उनके 10.80 लाख रुपये हड़प लिए। मामले में कंपनी ने कन्हैया गुलाटी, हेमंत पटेल, प्रवेश पटेल और शाहदाब बेग के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।

     

    यह भी पढ़ें- रिपोर्ट में दो, गोद में एक: बरेली में 'गायब' शिशु पर बवाल, DM ने कहा- 24 घंटे में दो जवाब!