Bareilly News: रेलवे ट्रैक पर लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के सामने पहुंचा पशुओं का झुंड, चार की मौत, ट्रेनें हुईं प्रभावित
बरेली-शाहजहांपुर रेल मार्ग पर बिलपुर स्टेशन के पास ट्रेन से टकराकर चार पशुओं की मौत हो गई जिससे ट्रेनों का संचालन बाधित हुआ। लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस से यह हादसा हुआ जिसके बाद कई गाड़ियां देरी से पहुंचीं। इज्जतनगर मंडल के 18 छोटे स्टेशनों पर कोच डिस्प्ले सिस्टम लगेगा ताकि यात्रियों को सुविधा हो। पूर्वोत्तर रेलवे यात्रियों के लिए बेहतर सुविधाएँ बढ़ाने का प्रयास कर रहा है।

जागरण संवाददाता, बरेली। बरेली-शाहजहांपुर के बीच बिलपुर स्टेशन के निकट रेलवे ट्रैक पर पशुओं का झुंड पहुंच गया। ट्रेन की चपेट में आकर चार पशुओं की मौत हो गई। इससे कई ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। बेसहरा पशुओं को ट्रैक से हटवाकर ट्रेनों का संचालन सुचारू किया गया।
गुरुवार सुबह 3.15 बजे 15011 लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस बिलपुर स्टेशन से आगे निकली ही थी कि ट्रैक पर बेसहारा पशुओं का झुंड आ गया। ट्रेन की चपेट में आकर चार पशुओं की मौत होने से ट्रेन वहीं पर खड़ी हो गई। बेसहारा पशुओं को हटाकर 35 मिनट बाद ट्रेन बरेली होते हुए आगे निकली।
इस घटना की वजह से पीछे आ रही कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। बिलपुर में हुई दुर्घटना और वर्षा के कारण कई गाड़ियां बरेली लेट पहुंचीं। 04301 मुजफ्फरपुर-योग नगरी विशेष ट्रेन ने दो घंटे इंतजार कराया। 05301 मऊ-अंबाला विशेष ट्रेन चार और 03312 चंडीगढ़-दरभंगा विशेष ट्रेन पांच घंटे लेट पहुंची।
03224 राजगीर-हरिद्वार विशेष गाड़ी भी छह घंटे देरी से आई। 03311 चंडीगढ़ विशेष सुरफास्ट ने दो घंटे इंतजार कराया और 04012 दिल्ली-दरभंगा विशेष ट्रेन चार घंटे देरी से आई। 03222 ऊधमपुर-राजगीर विशेष ट्रेन आठ घंटे विलंब पहुंची।
छोटे स्टेशनों पर भी संकेतक बताएंगे कहां लगेगा कोच
बरेली जंक्शन समेत बड़े स्टेशनों पर यात्रियों को प्लेटफार्म पर कोच की जानकारी देने के लिए कोच डिस्प्ले सिस्टम पहले से लगे हुए हैं। इज्जतनगर मंडल के 18 छोटे स्टेशनों पर यह सुविधा नहीं हैं।
वहां एनाउंस सिस्टम से सूचना दी जाएगी कि ट्रेन में जनरल, स्लीपर और एसी कोच कहां लगाए गए हैं। इन स्टेशन पर जगह-जगह संकेतक लगाए जाएंगे ताकि यात्रियों को भटकना न पड़े।
पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज सिंह के अनुसार कई छोटे स्टेशनों पर पीएएस और डिजिटल डिस्प्ले की व्यवस्था नहीं है। यहां यात्रियों को कोच की सही पोजीशन पता न होने के कारण भटकना पड़ता है।
इज्जतनगर मंडल के भी 18 स्टेशन शामिल हैं। किस प्लेटफार्म पर कहां से जाना है। स्टेशन पर कौन सी सुविधा कहां है, इसकी जानकारी यात्रियों को नहीं हो पा रही है। इसके लिए मुख्य प्रवेश द्वार पर ही एक बड़ा संकेतक डिस्पले बोर्ड लगाया जाएगा।
इसके अलावा प्लेटफार्म एक पर छोटे-छोटे संकेतक लगाए जाएंगे। यात्रियों के बेहतर सुविधा मिल सके इसका प्रयास किया जा रहा है। यात्री संबंधित सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी। जल्द ही यह सुविधा शुरू हो जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।