Bareilly News: एमआर से लूट के आरोपी दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, एक सिपाही भी घायल
बिथरी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लूट के आरोपियों को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में एक बदमाश और एक सिपाही घायल हो गए। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध नहर रोड पर घूम रहे हैं। भागने की कोशिश करने पर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी।

संवाद सूत्र, (बिथरी)। एमआर के साथ लूट करने वाले बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में एक सिपाही भी घायल हो गया। इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
बुधवार रात वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना कि बेनीपुर सादात गांव के सामने नहर रोड पर दो व्यक्ति मोटर साइकिल पर संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं, जिनके पास अवैध हथियार भी हैं।जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा संदिग्धों को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भागने लगे।
तब पुलिस ने बेनीपुर पुलिया के पास कच्चे चकरोड पर बदमाशों को घेर लिया। अपने को घिरता देख बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से पुलिस पर फायर कर दिया गया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने एक बदमाश के पैर मे गोली मार दी, जिससे वह गिर गया।
इसके बाद पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। गोली लगने से सिपाही सचिन कुमार भी घायल हो गए। पूछताछ मे पकडे गए दोनों बदमाशों ने अपना नाम गुड्डू उर्फ ताहिर निवासी ग्राम परेवा कुइयां थाना भुता व बाबू निवासी दाबीखेड़ा थाना नबाबगंज जनपद बरेली बताया।
इंस्पेक्टर चंद्र प्रकाश शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को दोनों आरोपियों को जेल भेजा जाएगा। पता चला है फरीदपुर से जो बदमाश फरार हुए थे, वही बदमाश बिथरी पुलिस ने पकड़े हैं।
यह भी पढ़ें- UP Crime News: बरेली में सनसनीखेज वारदात! दंपती से लूट, विरोध करने पर महिला की कर दी हत्या
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।