Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bareilly News: निगम के अधिकारियों-कर्मचारियों को जर्जर घरों से मिलेगा छुटकारा, अब 15 करोड़ से बनेंगे दो अपार्टमेंट

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 07:16 PM (IST)

    बरेली नगर निगम अपने कर्मचारियों के लिए रामपुर गार्डन में 15 करोड़ रुपये की लागत से नए अपार्टमेंट बनाएगा। पुराने जर्जर आवासों को तोड़कर 20-25 फ्लैट वाले दो नए अपार्टमेंट बनेंगे जिनमें पार्किंग जैसी सुविधाएं होंगी। प्रत्येक अपार्टमेंट में एक कार्यालय भी होगा। सेवानिवृत्त कर्मचारियों से आवास खाली कराए जाएंगे ताकि बाहर से आने वाले कर्मचारियों को आवास मिल सके।

    Hero Image
    निगम के अधिकारी-कर्मचारी के लिए 15 करोड़ रुपये से बनेंगे दो अपार्टमेंट। जागरण

    जागरण संवाददाता, बरेली । नगर निगम के केंद्रीय कर्मचारियों और अधिकारियों को जल्द जर्जर आवास में रहने से मुक्ति मिलेगी। रामपुर गार्डन में ही पुराने और बदहाल आवास को ध्वस्त कर नई आवासीय योजना विकसित की जाएगी। इसके लिए 15 करोड़ रुपये से दो नए अपार्टमेंट बनाए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए दो नए अपार्टमेंट को विकसित किए जाने की कार्ययोजना बनाई गई है। एक अपार्टमेंट में 20 से 25 फ्लैट होंगे। दो अपार्टमेंट के लिए 12 से 15 करोड़ रुपये की लागत आने की संभावना जताई गई। बताया कि अपार्टमेंट में ही पार्किंग समेत अन्य कई सुविधाएं भी होंगी।

    इसके लिए बीते माह महापौर डा. उमेश गौतम की अध्यक्षता में हुई 15वें वित्त आयोग की बैठक में अधिकारियों ने इसकी स्वीकृति दी थी। नगर आयुक्त ने बताया कि अभियंताओं के साथ बैठक कर पूरी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है।

    हर अपार्टमेंट में होगा कार्यालय

    प्रत्येक अपार्टमेंट में एक कार्यालय भी होगा, जिसमें आपातकालीन परिस्थितियों में बैठक करने के साथ आमजन की समस्याओं को भी सुना जा सकेगा। वर्तमान में नगर निगम के अधिकतर कर्मचारी प्रेमनगर और रामपुर गार्डन में बने आवास में रह रहे। रिटायरमेंट के बाद भी नहीं छोड़ा आवास नगर निगम के प्रेमनगर स्थित आवास में नगर निगम के कई कर्मचारी सेवानिवृत्त होने के बाद भी निवास कर रहे हैं।

    इसमें कई अधिकारी और कर्मचारियों का बरेली गृह जनपद भी है। इसके चलते दूसरे शहर से आने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को किराये पर घर लेने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। नगर आयुक्त ने कहा कि प्रेमनगर और रामपुर गार्डन में बिना एलाटमेंट और सेवानिवृत्ति के बाद भी निवास कर रहे कर्मचारियों से तत्काल आवास खाली कराए जाएंगे।