Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honey Trap Gang: हनी ट्रैप गैंग ने युवक को फंसाकर ठगे 2.90 लाख, महिला ने खुद को ब्यूटीशियन बताकर फंसाया

    बरेली के इज्जतनगर में एक युवक हनी ट्रैप का शिकार हुआ। फेसबुक पर अंजू नामक महिला से दोस्ती के बाद उसे दवाइयों के कारोबार में निवेश का लालच दिया गया। गिरोह ने 2.90 लाख रुपये ठग लिए और पैसे मांगने पर धमकी दी। पुलिस ने अंजू समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

    By Rajnesh Saxena Edited By: Vinay Saxena Updated: Thu, 28 Aug 2025 09:31 PM (IST)
    Hero Image
    हनी ट्रैप गैंग ने युवक को फंसाकर ठगे 2.90 लाख।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, बरेली। इज्जतनगर थाना क्षेत्र निवासी एक आढ़ती के यहां काम करने वाले युवक को हनी ट्रैप गैंग ने फंसा लिया। उससे 2.90 लाख रुपये की ठगी गई, जब युवक ने अपने रुपये मांगे तो उसे धमकाया गया। मामले में पुलिस ने महिला समेत गिरोह के पांच लोगों पर प्राथमिकी लिख ली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    युवक ने पुलिस को बताया कि वह डेलापीर मंडी में एक आढ़ती के यहां काम करते हैं। करीब छह माह पहले फेसबुक पर उनकी मुलाकात अंजू सिंह नाम की महिला से हुई। अंजू ने खुद को एक ब्यूटीशियन बताया। कहा कि अपना पार्लर चलाती है। धीरे-धीरे बातचीत फोन पर भी होने लगी। अंजू ने युवक को विश्वास में लेकर मुनाफे का कारोबार कराने का लालच दिया। जब वह तैयार हो गया तो इसी वर्ष 20 मार्च को उसने गांधी उद्यान में अपने गिरोह के आशीष उर्फ बंटू, अजय कुमार सिंह उर्फ सक्सेना, इकबाल व वर्मा से मिलवाया।

    अंजू ने बताया कि आशीष उसके मामा हैं बाकी सभी दोस्त हैं। आरोप है कि आरोपितों ने उन्हें दवाइयों के कारोबार में निवेश करने को कहा। झांसे में आए युवक ने 22 मार्च को अजय कुमार सिंह को एक लाख रुपये नकद दिए।

    आरोप है कि इसके बाद आरोपित आशीष का फोन युवक के पास पहुंचा कहा कि उन्हें पुलिस ने दवाओं के साथ पकड़ लिया। जब तक दो लाख रुपये नहीं देंगे तब तक छुटेंगे नहीं। इसी बीच षड्यंत्र के तहत, अंजू व अन्य साथियों के फोन भी आए और उन्होंने भी रुपये देने को दबाव बनाया। इसके बाद अलग-अलग तिथियों में करीब 1.90 लाख रुपये ऑनलाइन दे दिए। इस तरह से गिरोह के पास कुल 2.90 लाख रुपये पहुंच चुके थे।

    जब युवक ने अपने रुपये मांगे तो आरोपितों ने टालमटोल शुरू कर दी। अंजू ने धमकी दी कि यदि उसने पैसे की मांग या कोई कानूनी कार्रवाई की तो उसे फर्जी मुकदमों में फंसा दिया जाएगा। मामले में पुलिस ने आरोपित अंजू सिंह, आशीष उर्फ बंटू, अजय कुमार सिंह उर्फ सक्सेना, इकबाल व वर्मा के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।

    यह भी पढ़ें- मुझे माफ कर दो… हवालात से लंगड़ाते निकले छेड़छाड़ के आरोपी, सीसीटीवी में हुए कैद हुई थी करतूत