मुझे माफ कर दो… हवालात से लंगड़ाते निकले छेड़छाड़ के आरोपी, सीसीटीवी में हुए कैद हुई थी करतूत
बरेली में उर्स से लौटते समय दो युवकों ने एक छात्रा से छेड़छाड़ की जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के बाद आरोपियों को बदायूं के वजीरगंज से पकड़ा गया। हवालात से निकलते समय उन्होंने माफी मांगी और कहा कि सभी महिलाएं उनकी बहनें हैं और वे भविष्य में ऐसा नहीं करेंगे।
जागरण संवाददाता, बरेली। उर्स में शामिल होने आए दो युवकों ने लौटते वक्त कैंट क्षेत्र में कक्षा नौ की छात्रा से छेड़छाड़ की। प्राथमिकी के बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले।
बाइक नंबर के आधार पर दोनों युवकों को बदायूं के वजीरगंज से गिरफ्तार कर लिया गया। हवालात से निकलते वक्त हाथ जोड़ दोनों माफी मांग रहे थे। उनका कहना था कि सभी महिलाएं, युवतियां हमारी बहनें हैं अब किसी के साथ भी ऐसा नहीं करेंगे। उनका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
यह है पूरा मामला
वजीरगंज निवासी आसिफ व शोएब 20 अगस्त को उर्स में आए थे। दोनों दिल्ली में फल का ठेला लगाते हैं, घर पर कम ही रहते हैं।
उर्स से लौटते वक्त कैंट क्षेत्र में उन्होंने एक किशोरी का पीछा किया और छेड़छाड़ कर फरार हो गए।
दो दिन बाद किशोरी के पिता ने पुलिस को सूचना दी। छात्रा ने बाइक और दोनों युवकों का हुलिया बताया तो सीसीटीवी खंगाले गए।
बाइक के नंबर के आधार पर पुलिस ने दोनों की पहचान हुई। इसके बाद एक टीम आरोपितों की गिरफ्तारी में जुट गई। बुधवार को दोनों को जेल भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।