Bareilly News: मतांतरण कर जिस्मफरोशी कराने के मामले में पुलिस ने चार आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल
बहेड़ी पुलिस ने कोलकत्ता की हिंदू महिला से मुस्लिम युवक द्वारा हिंदू बनकर शादी करने गर्भपात कराने और देह व्यापार में धकेलने के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में देह व्यापार और फर्जी शादी का खुलासा हुआ। पीड़िता ने बलात्कार मारपीट और अनैतिक गतिविधियों के आरोप लगाए थे। पुलिस ने मामले में अस्पताल पर कोई कार्रवाई नहीं की है जांच जारी है।

संवाद सहयोगी, बहेड़ी। कोलकत्ता की हिंदु महिला से यहां के मुस्लिम युवक द्वारा हिंदु बनकर शादी करने और उसका गर्भपात कराने और जबरन देह व्यापार में धकेलने के मामले में बहेड़ी पुलिस ने मंगलवार को खुलासा करते हुए चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज में बताया गया है कि कोलकत्ता की एक महिला द्वारा बीती 23 जुलाई को लिखाई गयी रिपोर्ट की जांच में देह व्यापार व फर्जी दस्तावेज तैयार कर झूठी शादी कराकर लोगो से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपितों बख्तावर पुत्र बाबू निवासी ग्राम मंडनपुर शुमाली थाना बहेड़ी , राजवीर पुत्र गंगा सिंह निवासी ग्राम केसरपुर थाना फरीदपुर जनपद बरेली, ताहिर पुत्र रियाज अहमद निवासी ग्राम भौना थाना बहेड़ी , गुड्डु उर्फ शरीफ पुत्र अली अहमद निवासी मोहल्ला गौटिया कस्बा व थाना फरीदपुर जनपद बरेली को गिरफ्तार कर लिया गया हे।
थाना बहेड़ी पर दिनांक 23.07.2025 को वादिनी निवासी बांस बेरिया थाना मगरा जनपद हुगली (कोलकाता) द्वारा शादी का झांसा देकर बलात्कार करने, मारपीट करने, जान से मारने की धमकी देने, अवैध मांस खिलाकर धार्मिक भावना आहत करने, गर्भपात कराने, धोखाधड़ी कर अनैतिक देह व्यापार कराने के आरोप लगाकर सम्बन्ध बनाने के आरोप लगाकर बख्तावर पुत्र बाबू निवासी ग्राम मंडनपुर शुमाली थाना बहेड़ी जनपद बरेली आदि 03 अन्य आरोपितों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उक्त अभियोग में थाना पुलिस द्वारा की गयी विवेचना से वादिनी का स्वयं व विपक्षी बख्तावर एवं अन्य व्यक्तियों के साथ देह व्यापार में संलिप्त होकर झूठी शादी करने के उपरान्त उनसे ठगी करना पाया गया। जिसमें नामित अभियुक्त बख्तावर व प्रकाश में आये अभियुक्तगण राजवीर, गुड्डु उर्फ शरीफ, ताहिर को गिरफ्तार किया गया।
गर्भपात कराने वाले अस्पताल संचालक पर कार्रवाई नहीं
मामले की वादिनी ने पुलिस को दी तहरीर में अपना जबरन गर्भपात नगर के एक अस्पताल में कराने का भी आरोप लगाया गया था, लेकिन पुलिस ने मामले में अस्पताल को पूरे मामले में शामिल ही नहीं किया। इस संबंध में पुलिस इंस्पेक्टर संजय तोमर ने कहा कि अभी मामले की विवेचात्मक जांच जारी है। और किसी को क्लीन चिट नही दी गयी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।