Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मतांतरण गिरोह के सरगना अब्दुल मजीद का एक और खाता ट्रेस, महमूद बेग की तलाश के ल‍िए टीम गठित

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 04:23 PM (IST)

    बरेली में मतांतरण गिरोह के सरगना अब्दुल मजीद का एक और खाता पुलिस ने ढूंढा है जिसमें फंडिंग की रकम आती थी। पुलिस को आशंका है कि वह इसी खाते का इस्तेमाल फंडिंग के लिए करता था क्योंकि इसमें पुराने खातों से ज्यादा लेनदेन हुए हैं। मेहमूद बेग की तलाश के लिए टीम गठित की गई है।

    Hero Image
    मतांतरण गिरोह के सरगना अब्दुल मजीद का एक और खाता ट्रेस।

    जागरण संवाददाता, बरेली। मतांतरण गिरोह के सरगना अब्दुल मजीद का एक और खाता पुलिस ने ट्रेस किया है। इसी खाते में वह फंडिंग की रकम मंगाता था। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि अब्दुल के इस खाते में पुराने सभी खातों से ज्यादा ट्रांजेक्शन हैं। ऐसे में आशंका है कि फंडिंग के लिए वह इसी खाता का इस्तेमाल करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुस्लिम युवतियों के सहारे हिंदुओं का मतांतरण कराने वाले गिरोह का पुलिस ने पिछले दिनों राजफाश किया था। पुलिस ने अब तक गिरोह के सरगना भुता निवासी अब्दुल मजीद, करगैना निवासी सलमान व आरिफ और इज्जतनगर निवासी फहीम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। करगैना के ही बृजपाल के परिवार का मतांतरण कराया। जीआइसी के प्रभात उपाध्याय को भी हामिद बनाया।

    एक नाबालिग को भी नशे का आदी बनाकर मतांतरण कराने की तैयारी थी। पुलिस ने चारों को जेल भेजने के बाद जांच शुरू की तो कई बिंदु सामने आए। हाल ही में अब्दुल मजीद का एक और बैंक खाता मिला है, जिसमें फंडिंग होती थी। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि इस खाता में पुराने सभी खातों से ज्यादा ट्रांजेक्शन हुए हैं। कहां-कहां से रुपया आया है इसकी जांच जारी है।

    मतांतरण गिरोह में वांछित महमूद बेग की तलाश को टीम गठित

    मतांतरण गिरोह में वांछित मेहमूद बेग की तलाश में एसएसपी अनुराग आर्य ने चार सदस्यीय टीम का गठन करते हुए कहा कि जल्द से जल्द मेहमूद बेग को तलाश करें ताकि कोर्ट में पेश किया जा सके। टीम में इज्जतनगर थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह, एसएसआइ जावेद अली, दारोगा इसरार अली कांस्टेबल सर्वेश कुमार को शामिल किया गया है।

    यह भी पढ़ें- साइबर ठग के पाकिस्तान से जुड़े थे तार, चैट करने के बाद देता था वारदात को अंजाम, ऐसे ट्रांसफर होते थे पैसे

    comedy show banner
    comedy show banner