Land Acquisition: बरेली में MSME टाउनशिप की राह से दूर हुआ चकबंदी का रोड़ा, जल्द शुरू होगा भूमि अधिग्रहण
बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) रहपुरा जागीर समेत दो गांवों में एमएसएमई टाउनशिप विकसित करने जा रहा है। जिला प्रशासन से एनओसी मिलने के बाद भूमि अधिग्रहण की तैयारी शुरू हो गई है। इस योजना से लघु सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। डिमांड सर्वे के आधार पर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा और 550 से अधिक किसानों से भूमि खरीदी जाएगी। टाउनशिप में कई आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

जागरण संवाददाता, बरेली। शहर में ग्रेटर बरेली और पीलीभीत राेड पर आवासीय योजनाओं के साथ अब बीडीए ने उद्यम को बढ़ावा देने के लिए एमएसएमई टाउनशिप के विकास की कवायद शुरू कर दी है। रहपुरा जागीर समेत दो गांव में प्रस्तावित एमएसएमई टाउनशिप की राह में रोड़ा बने चकबंदी प्रक्रिया को लेकर जिला प्रशासन से एनओसी मिलने के बाद अब भूमि अधिग्रहण की तैयारी की जा रही है।
जिले में लघु सूक्ष्म एवं मध्यम उद्योग को बढ़ावा देने के लिए शासन ने सभी विकास प्राधिकरणों को एमएसएई टाउनशिप के विकास की कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। इस पर बीडीए ने रहपुरा जागीर समेत दो गांवों में एमएसएमई टाउनशिप को धरातल पर उतारने का पूरा खाका तैयार कर लिया है।
बीते वर्ष निकाले गए डिमांड सर्वे की प्रक्रिया के बाद अब भूमि अधिग्रहण की तैयारी की जा रही है। इसके लिए डिमांड सर्वे को आधार बनाया गया है। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने आवेदन किया है। डिमांड सर्वे करने वाले लोगों को भूखंड उपलब्ध कराने में प्राथमिकता दी जाएगी।
बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए. के अनुसार एमएसमएई टाउनशिप के लिए चकबंदी को लेकर एनओसी मिल गई है। अब बीडीए भूमि अधिग्रहण कर सकता है। इसके लिए दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग से सटे क्षेत्र रहपुरा जागीर में औद्योगिक विकास की संभावनाओं को देखते हुए टाउनशिप की योजना बनाई गई है। दोनों गांव में 550 से अधिक किसानों से भूमि खरीदी जाएगी। इस योजना के लिए लंबे समय से चकबंदी प्रक्रिया रोड़ा बनी हुई थी। इससे पहले इस योजना को बदायूं रोड पर नाथ धाम टाउनशिप के साथ विकसित करने की योजना बनाई गई थी।
लगेंगी फैक्ट्रियां, बढ़ेगा रोजगार
जिले में परसाखेड़ा, फरीदपुर, रजऊ परसपुर और आंवला क्षेत्र में छोटे-छोटे कई प्रकल्प लगाए गए हैं, मगर बुनियादी सुविधाओं के नहीं होने के चलते कई बार उद्यमियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके लिए वह जिला उद्योग बंधु की बैठक में आवाज भी उठाते हैं। बीडीए अफसरों के दावे के अनुसार रहपुरा जागीर में प्रस्तावित नई टाउनशिप में कामगारों के लिए डोरमेट्री, हास्टल, पेट्रोल पंप, होटल-रेस्टोरेंट, पार्किंग, बैकयार्ड समेत कई अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।