12 साल की किशोरी के पेट में अचानक उठा तेज दर्द, घरवालों ने अल्ट्रासाउंड कराया तो डॉक्टर हो गए Shocked
बरेली में 12 साल की बच्ची के गर्भवती होने का मामला सामने आया है। पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म किए जाने के कारण बच्ची गर्भवती हुई। प्रसव के बाद बच्चे की एनआईसीयू में मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है। डॉक्टरों के अनुसार 12 साल की बच्ची का गर्भवती होना संभव है।

जागरण संवाददाता, बरेली। 12 साल की किशोरी को 40 वर्षीय पड़ोसी ने अपनी हैवानियत का शिकार बनाया। उसने एक बार नहीं बल्कि कई बार दुष्कर्म किया, जिससे छह माह पहले किशोरी गर्भवती हो गई, लेकिन वह समझ नहीं सकी। दो दिन पहले जब उसके पेट में दर्द हुआ तो स्वजन ने अल्ट्रासाउंड कराया। रिपोर्ट देखकर डॉक्टर से लेकर स्वजन सब चौंक गए। बच्ची 24 हफ्ते की गर्भवती निकली। शुक्रवार को जिला महिला अस्पताल में उसने बच्चे को जन्म दिया, लेकिन उपचार के दौरान एनआईसीयू में बच्चे की मौत हो गई। वहीं, स्वजन के शिकायती पत्र पर पुलिस ने पड़ोसी राशिद के विरुद्ध प्राथमिकी लिख ली है।
नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी किशोरी को कई दिनों से पेट में दर्द हो रहा था। वह दर्द गर्भवती होने की वजह से था, इस बात को न तो किशोरी समझी, न उसके स्वजन समझ सके। जब उसका दर्द बड़ा तो भाई ने गांव के ही एक डॉक्टर से दवा दिला दी, लेकिन उससे आराम नहीं हुआ। डॉक्टर ने अल्ट्रासाउंड के बाद सही उपचार की बात कही।
गुरुवार को उसके भाई ने नवाबगंज में ही अल्ट्रासाउंड कराया तो डॉक्टर भी चौंक गए। उन्होंने उसके भाई को बुलाया और छह माह की गर्भवती होने की बात कही। यह सुनते ही भाई के पैरों तले जमीन खिसक गई। तत्काल ही माता-पिता को इसकी सूचना दी गई। स्वजन ने किशोरी से पूछा तो उसने पड़ोस के ही रहने वाले राशिद का नाम बताया। कहा कि पहली बार उसने बेल का फल देने के बहाने अपने घर बुलाया और दुष्कर्म किया।
धमकाया था कि अगर यह बात उसने किसी को बताई तो उसे जान से मार देगा। किशोरी का आरोप है कि उसने उसका वीडियो भी बना लिया था। इसके बाद उसने कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया। वह कब गर्भवती हुई उसे भी समझ नहीं आया। इसके बाद स्वजन ने आरोपित राशिद के विरुद्ध नवाबगंज थाने में प्राथमिकी लिखाई। इसी बीच किशोरी की हालत बिगड़ने लगी तो स्वजन उसे लेकर सीएचसी पहुंचे, वहां से देर रात उसे जिला महिला अस्पताल रेफर किया गया।
डॉक्टरों ने जब किशोरी की जांच की तो पता चला कि उसकी नार्मल डिलीवरी हो सकती है। आधी रात के बाद किशोरी ने बच्चे को जन्म दिया। प्री-मैच्योर होने की वजह से बच्चे की हालत खराब थी इसलिए उसे तत्काल ही एसएनसीयू में भर्ती किया गया मगर आधे घंटे जीवित रहने के बाद बच्चे ने दम तोड़ दिया।
उधर, किशोरी की हालत भी अभी सामान्य नहीं है। रक्तस्राव और उम्र कम होने की वजह से वह गंभीर है। डॉक्टरों का कहना हैं कि लगातार उसकी निगरानी की जा रही है। उनकी पूरी कोशिश है कि किशोरी को जल्द से जल्द स्वस्थ करें।
बच्चे के पिता कौन? इसकी पुष्टि के लिए लिया गया डीएनए
बच्चे के पिता की पुष्टि के लिए पुलिस ने बच्चे का डीएनए सैंपल भी लिया है। उसकी रिपोर्ट के बाद दुष्कर्म करने वाले की पुष्टि हो सकेगी। पुलिस ने बच्चे को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी मौत के कारण की पुष्टि होगी। वहीं, दूसरी ओर दुष्कर्म का आरोपित मौके से फरार हो गया है। पुलिस की दो टीमें उसकी तलाश में जुटी है। इंस्पेक्टर अरुण कुमार श्रीवास्तव का कहना हैं कि जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
12 साल की बच्ची गर्भवती हो सकती है?
क्या 12 साल की बच्ची गर्भवती हो सकती है? सवाल पर वरिष्ठ स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. भारती सरन बताती हैं कि वैसे मिनार्की (लड़की का पहला मासिक धर्म) की उम्र 10 से 16 साल होती है, लेकिन वर्तमान में यह घटकर नौ साल के आस-पास आ गई है। यानी नौ साल की बच्ची को भी मासिक धर्म शुरू हो सकता है जो असमान्य नहीं हैं। यदि मिनार्की की औसत आयु की बात करें तो वह 11.4 से 12.4 है। यानी 12 साल की किशोरी गर्भवती हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।