अंकित गोयल गिरफ्तार, दिल्ली CM केजरीवाल पर विवादित टिप्पणी और बैंक अधिकारी के केबिन में आग लगाकर आया था चर्चा में
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध विवादित टिप्पणी व बैंक के जीएम कार्यालय में आग लगाने से चर्चा में आए बैंक मैनेजर अंकित गोयल को कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया। बीते दिनों आरोपित ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अंचल कार्यालय में घुसकर जनरल मैनेजर के केबिन में आग लगा दी थी। आरोपित के विरुद्ध कोतवाली और बारादरी में दो अलग-अलग प्राथमिकी लिखी गईं थीं।

जागरण संवाददाता, बरेली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विरुद्ध विवादित टिप्पणी व बैंक के जीएम कार्यालय में आग लगाने से चर्चा में आए बैंक मैनेजर अंकित गोयल को कोतवाली पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।
बीते दिनों आरोपित ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के अंचल कार्यालय में घुसकर जनरल मैनेजर के केबिन में आग लगा दी थी। फिर सीडीओ कार्यालय में भी आग लगाने का प्रयास किया था। इसी के बाद आरोपित के विरुद्ध कोतवाली और बारादरी में दो अलग-अलग प्राथमिकी लिखी गईं थीं।
कोतवाली पुलिस के अनुसार, आरोपित ने दिल्ली में भी बैंक ऑफ़ बड़ौदा में घुसने की कोशिश की थी जिसके बाद कनाड प्लेस थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया था। वहां से कोतवाली पुलिस उसे पकड़ कर लाई। इंस्पेक्टर कोतवाली दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रकरण अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल को धमकाने की ‘करतूत’ के बाद ‘कांड’ कर बैठा बैंक का कर्मचारी, जीएम के केबिन में की ऐसी हरकत, मच गई खलबली!
कौन है अंकित गोयल
इज्जतनगर के ट्यूलिप ग्रेस अपार्टमेंट निवासी आरोपी अंकित गोयल बैंक ऑफ बड़ौदा का कर्मचारी है। लीड बैंक मैनेजर वीके अरोरा ने बताया कि जोनल कार्यालय में जीएम अनिन मेनन का केबिन भी है। उनके अवकाश पर होने के कारण दोपहर को केबिन खाली था। आरोपी बैंक कर्मी ने अचानक वहां पहुंचकर आग लगा दी। यह देखकर गार्ड ने तुरंत दमकल बुलाई मगर, इस बीच अफरातफरी के बीच आरोपी भाग गया।
इसी कर्मचारी ने पिछले महीने दिल्ली मेट्रो में वहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरा संदेश लिखा था। कुछ दिन पहले वहां से छूटने पर बैंक लौटा था। पुलिस के अनुसार, बैंक की आगजनी के कुछ देर बाद सीडीओ कार्यालय से फोन आया कि बैंककर्मी ने वहां पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। उस समय सीडीओ जगप्रवेश दूसरे स्थान पर बैठक में व्यस्त थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।