Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल को धमकाने की ‘करतूत’ के बाद ‘कांड’ कर बैठा बैंक का कर्मचारी, जीएम के केबिन में की ऐसी हरकत, मच गई खलबली!

    Updated: Thu, 13 Jun 2024 04:47 PM (IST)

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी देने के आरोपी बैंक कर्मी ने बुधवार को दो स्थानों पर आगजनी कर दी। दोपहर को उसने बैंक ऑफ बड़ौदा के जीएम अनिन एम. का केबिन फूंक दिया। वहां गार्ड को धक्का देकर भागा तो मुख्य विकास अधिकारी जगप्रवेश के कार्यालय में घुस गया। उसने बोतल से पेट्रोल डालकर वहां भी आग लगाने का प्रयास किया परंतु समय रहते कर्मचारी सचेत हो गए।

    Hero Image
    केजरीवाल को धमकाने की ‘करतूत’ के बाद ‘कांड’ कर बैठा बैंक का कर्मचारी।

    जागरण संवाददाता, बरेली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी देने के आरोपी बैंक कर्मी अंकित गोयल ने बुधवार को दो स्थानों पर आगजनी कर दी। दोपहर को उसने बैंक ऑफ बड़ौदा के जीएम अनिन एम. का केबिन फूंक दिया। वहां गार्ड को धक्का देकर भागा तो मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) जगप्रवेश के कार्यालय में घुस गया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उसने बोतल से पेट्रोल डालकर वहां भी आग लगाने का प्रयास किया परंतु, समय रहते कर्मचारी सचेत हो गए। उन्होंने आरोपी को पकड़ना चाहा, लेकिन हाथ नहीं आया। वह भागकर घर गया और बैंककर्मी पत्नी की स्कूटी जला दी। घटनाओं के बाद से फरार है। 

    देर रात उप महाप्रबंधक प्रेम सिंह नेगी के शिकायती पत्र पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी अंकित गोयल के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है। 

    कौन है अंकित गोयल

    इज्जतनगर के ट्यूलिप ग्रेस अपार्टमेंट निवासी आरोपी अंकित गोयल बैंक ऑफ बड़ौदा का कर्मचारी है। लीड बैंक मैनेजर वीके अरोरा ने बताया कि जोनल कार्यालय में जीएम अनिन मेनन का केबिन भी है। उनके अवकाश पर होने के कारण दोपहर को केबिन खाली था। आरोपी बैंक कर्मी ने अचानक वहां पहुंचकर आग लगा दी। यह देखकर गार्ड ने तुरंत दमकल बुलाई मगर, इस बीच अफरातफरी के बीच आरोपी भाग गया। 

    इसी कर्मचारी ने पिछले महीने दिल्ली मेट्रो में वहां के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी भरा संदेश लिखा था। कुछ दिन पहले वहां से छूटने पर बैंक लौटा था। पुलिस के अनुसार, बैंक की आगजनी के कुछ देर बाद सीडीओ कार्यालय से फोन आया कि बैंककर्मी ने वहां पेट्रोल डालकर आग लगाने का प्रयास किया। उस समय सीडीओ जगप्रवेश दूसरे स्थान पर बैठक में व्यस्त थे। 

    एसपी सिटी राहुल भाटी ने बताया कि आरोपी ने अपनी पत्नी की स्कूटी भी फूंकी है। उसने कोतवाली, बारादरी और प्रेमनगर थाना क्षेत्रों में घटनाएं की, तीनों थानों में सूचना पहुंची है। देर शाम बैंक आफ बड़ौदा के उप महाप्रबंधक के शिकायती पत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।

    यह भी पढ़ें: Police Bharti 2024 : 'यूपी में पुलिस की भर्ती ठेके पर होने जा रही है' सांसद संजय सिंह ने योगी सरकार को घेरा- कहा; 60 लाख बच्चों का...

    यह भी पढ़ें: मेट्रो स्टेशन की दीवारों पर केजरीवाल को धमकी भरा संदेश लिखने वाले आरोपी को मिली जमानत