बरेली: सिर्फ 9 महीने में उजड़ा घर! महिला वकील की संदिग्ध मौत, दहेज के लिए प्रताड़ना का आरोप
बरेली के प्रेमनगर में एक महिला अधिवक्ता की संदिग्ध मौत हो गई। परिजनों ने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने पति समेत आठ ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। मृतका के मायके पक्ष के अनुसार उसे शादी के बाद से ही प्रताड़ित किया जा रहा था।

प्रतीकात्मक चित्र
जागरण संवाददाता, बरेली। प्रेमनगर निवासी महिला अधिवक्ता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। स्वजन का कहना है कि रात में अचानक से तबियत बिगड़ी तो उसे अस्पताल लेकर दौड़े, लेकिन डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। महिला के मायके वालों ने पति समेत ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया है, पुलिस का कहना है कि गले पर एक निशान है। बाकी मौत की स्पष्ट वजह पोस्टमार्टम में पता चलेगी।
-1764237873681.jpg)
पुलिस के मुताबिक, बारादरी थाना क्षेत्र निवासी महजबीन का निकाह इसी साल फरवरी में प्रेमनगर के शाहबाद निवासी डा. मेंहदी हसन के बेटे डा. तलहा के साथ हुआ था। तलहा बीएएमएस करने के बाद देवचरा में क्लीनिक चलता है। महिला अधिवक्ता थी, मृतक महिला के ताऊ हापुड़ में जज है और एक भाई एसडीओ और दूसरा अधिवक्ता है।
मायके वालों का आरोप है कि, शादी के बाद से ही सभी ससुराल वाले उनकी बेटी महजबीन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। गुरुवार को उन्हें सूचना मिली कि बेटी की तबियत खराब है। जब वह सब मौके पर पहुंचे तो देखा कि बेटी की मौत हो चुकी थी। उसकी आंखे बाहर की ओर उभरी थी। गले पर भी निशान था।
प्रेमनगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने दहेज हत्या के मामले में पति डा तलहा, देवर डा. हमजा, मोहम्मद जैद, ससुर डा. मेंहदी हसन सास आसमा, ननद उजमा, चमन और नंदोई फैजान पर प्राथमिकी लिखी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।