प्रथम पुण्य तिथि पर शत शत नमन
जागरण संवाददाता, बरेली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साल पहले एक हजार और पांच सौ रुपये के नोट चल
जागरण संवाददाता, बरेली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक साल पहले एक हजार और पांच सौ रुपये के नोट चलन से बाहर करने ऐलान आठ नवंबर 2016 को रात आठ बजे किया था। इसके बाद पांच सौ रुपये के नये नोट तो चलन में आ गए लेकिन, एक हजार का नोट पूरी तरह से बंद हो गया था।
इस नोटबंदी के देश में पुराने नोट बदलने और जमा करने के लिए करोड़ों लोग बैंकों की लाइन में लगे नजर आए थे, तब लोगों को परेशानी जरूर हुई थी लेकिन, अब लोग इसे इन्जॉय करने लगे हैं। बीते कुछ दिनों से सोशल साइट्स पर एक फोटो वायरल हो रहा है। फोटो में पुराने हजार के नोट पर आर्टीफिशियल माला डाली गई है। उसके नीचे लगे कागज पर लिखा गया है प्रथम पुण्य तिथि पर शत शत नमन। एडवांस में। इसके नीचे अगरबत्ती और स्टैंड बनाया गया। साथ ही बीते वर्ष और चालू वर्ष की आठ नवंबर का उल्लेख किया गया। यह फोटो फेसबुक, ट्विटर, हाइक, मैसेंजर, वॉट्स एप एवं अन्य मैसेंजर पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। सोशल साइट्स का शायद ही कोई यूजर हो, जिसके पास यह फोटो न पहुंचा हो, जबकि तमाम लोग तो ऐसे हैं, जिन्हें कई - कई लोगों ने इस फोटो को भेज दिया। इस तरह एक हजार रुपये के नोट को लोग श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।