Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैगंबर की शान में गुस्ताखी से गर्माया नवाबगंज

    By Edited By:
    Updated: Tue, 12 May 2015 08:34 PM (IST)

    नवाबगंज: व्हाट्स-एप पर पैगंबर-ए-रसूल की शान में गुस्ताखी के बाद मंगलवार को कस्बे का माहौल गर्मा गया।

    नवाबगंज: व्हाट्स-एप पर पैगंबर-ए-रसूल की शान में गुस्ताखी के बाद मंगलवार को कस्बे का माहौल गर्मा गया। अल्पसंख्यक समाज के लोगों की भीड़ सड़कों पर उतर आई। कोतवाली और तहसील का घेराव करने के बाद हाईवे पर जाम लगा दिया गया। पुलिस ने बवाल होते देख आरोपी उप प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद भीड़ का गुस्सा शांत हो सका।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुस्ताखी को लेकर गुस्सा पनपने का सिलसिला सोमवार को शाम से ही शुरू हो गया था, जो सुबह होते ही सड़कों पर दिखने लगा। कस्बे के जीजस एंड मैरी इंटर कॉलेज में कस्बा सेंथल निवासी अनुराग भूषण उप प्रधानाचार्य पद पर तैनात हैं। कॉलेज स्टाफ के व्हाट्स-एप गु्रप में अनुराग भूषण समेत दो दर्जन लोग जुड़े हैं। सोमवार शाम अनुराग भूषण के मोबाइल से मुस्लिम लड़कियों लिए अपने गु्रप में मैसेज सैंड किया गया। इस मैसेज में पैगंबर-ए-इस्लाम और उनकी बेटी हजरत फातिमा पर टिप्पणी की गई थी। मैसेज देखे जाते ही मुस्लिम समुदाय में आक्रोश फैल गया। सोमवार देर शाम अंजुमन मुस्लेमीन कमेटी सदर के आवास पर आपात बैठक कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई कराने का निर्णय लिया गया। मंगलवार को सुबह होते ही मैसेज को लेकर गुस्सा बढ़ गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। जैसे-तैसे कोतवाल रामकरन सिंह ने लोगों को समझाकर शांत किया। भीड़ वहां से हटी तो बाईपास चौराहा हाईवे पर जाम लगा दिया। सूचना पर प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। पुलिस को जाम खुलवाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी। जाम हटा तो भीड़ ने एसडीएम कार्यालय घेर लिया। हंगामा शुरू हो गया। एसडीएम रजनीश रॉय ने लोगों को आरोपी के खिलाफ कार्रवाई का यकीन दिलाया। बताया कि आरोपी शिक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। तब कहीं जाकर विरोध प्रदर्शन का सिलसिला थम सका। बता दें कि स्कूल प्रबंधन की तरफ से आरोपी उप प्रधानाचार्य के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई सोमवार को देर शाम ही कर दी गई थी।

    कॉलेज पर फोर्स तैनात

    बवाल की सूचना मिलते ही एसपी यातायात ओमप्रकाश यादव कस्बे में पहुंच गए। माहौल को भांपते हुए हाफिजगंज व क्योलड़िया पुलिस को भी बुला लिया गया। पुलिस कस्बे की गतिविधियों पर नजरे रखे हुए है। एहतियात के तौर पर जीजस एण्ड मेरी इंटर कॉलेज में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

    बवाल की सूचना पर स्कूल बंद

    कस्बे में कोतवाली का घेराव और हाईवे जाम की सूचना मिलते ही स्कूल बंद करा दिए गए। आनन फानन में स्कूल संचालकों ने विद्यालय बंद कर बच्चों को घर भेज दिया। अचानक हुई स्कूल की छुट्टी से बच्चों में भी बेचैनी दिखाई दी।

    वर्जन

    तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    रजनीश राय, एसडीएम, नवाबगंज