यूपी के इस जिले में फिर गरजा योगी सरकार का बुलडोजर, IAS ने अपने सामने ध्वस्त करवाया अवैध निर्माण
लखनऊ-अयोध्या मार्ग किनारे बड़ेल क्षेत्र में दो कंपनियों की ओर से की गई अवैध प्लॉटिंग को संयुक्त मजिस्ट्रेट आर जगत साईं ने अपने सामने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। उन्होंने बताया कि प्लॉटिंग स्थल पर किए गए निर्माण को ध्वस्त करने के साथ ही विधिक कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए हैं। इस तरह की जितनी भी अवैध प्लॉटिंग स्थल हैं सभी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
संवाद सूत्र, बाराबंकी। अवैध प्लॉटिंग के विरुद्ध प्रशासन का अभियान एक बार फिर शुरू हुआ है। लखनऊ-अयोध्या मार्ग किनारे बड़ेल क्षेत्र में दो कंपनियों की ओर से की गई अवैध प्लॉटिंग को आईएएस संयुक्त मजिस्ट्रेट आर जगत साईं ने अपने सामने बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया।
कानूनी कार्रवाई के भी दिए निर्देश
अवैध कब्जे पर एक्शन जारी
योगी सरकार की अवैध कब्जे पर कार्रवाई जारी है। इससे पहले बुधवार को भदोही के औराई तहसील क्षेत्र के अछवर गांव में चकमार्ग की भूमि पर अवैध कब्जा कर कराए गए निर्माण पर प्रशासन का बुलडोजर चला। औराई तहसील व ज्ञानपुर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले अछवर गांव में स्थित सार्वजनिक चकमार्ग पर कुछ लोगों की ओर से पशुशाला का निर्माण करा लिया गया था। इससे आवागमन अवरूद्ध हो गया था। इसे लेकर आए दिन विवाद की भी स्थिति उत्पन्न हो रही थी। ग्रामीणों की ओर से अतिक्रमण की शिकायत की गई थी। साथ ही न्यायालय में भी याचिका दाखिल की गई थी। न्यायालय के निर्देश पर बुधवार को तहसीलदार औराई सुनील कुमार के नेतृत्व में पहुंची राजस्व विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की।
केड़वड़िया रेलवे क्रॉसिंग के आसपास बुलडोजर से हटवाया अतिक्रमण
इससे पहले ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर केड़वड़िया रेलवे क्रासिंग के पास मंगलवार को रेलवे प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाया गया था। सीनियर सेक्शन इंजीनियर माधोसिंह कार्यालय के मुख्य कार्यालय अधीक्षक अरशद खान के नेतृत्व में बुलडोजर के साथ पहुंची टीम ने रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए निर्माण को हटा दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।