Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाराबंकी में तैयार हो रही यूपी की पहली महिला पुलिस ड्रोन टीम, कानून व्यवस्था में मिलेगी मदद

    बाराबंकी पुलिस ने उत्तर प्रदेश की पहली महिला ड्रोन टीम बनाई है। यह टीम कानून व्यवस्था बनाए रखने में अहम भूमिका निभाएगी। ड्रोन से निगरानी करने पर अक्सर घरों में महिलाओं की मौजूदगी के कारण पुलिस को असुविधा होती थी। अब इस समस्या का समाधान हो जाएगा। महिला ड्रोन टीम को ड्रोन उड़ाने उतारने फोटो और वीडियो बनाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।

    By Nirankar Jaiswal Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 23 Oct 2024 05:15 PM (IST)
    Hero Image
    पुलिस परेड ग्राउंड में महिल पुलिस ड्रोन टीम को प्रशिक्षण दिलाते एएसपी चिरनंजीव नाथ सिन्हा जागरण

    निरंकार जायसवाल, बाराबंकी। खेती के क्षेत्र की ड्रोन दीदी के बाद अब महिला पुलिस की ड्रोन टीम तैयार की जा रही है। यह नवाचार बाराबंकी पुलिस कर रही है। इसे प्रदेश की पहली ड्रोन टीम बताया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी चिरंजीव नाथ सिन्हा के सुपरविजन में इस टीम को गठित कर प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है, जो कार्यालय से बाहर निकलकर कानून व्यवस्था संभालने में बढ़चढ़कर हिस्सा लेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्रोन से निगरानी करते समय अक्सर घर के अंदर महिलाओं के होने के कारण पुलिस प्रशासन के सामने असहजता की स्थिति पैदा होती है। अब पुलिस को ड्रोन से सर्च आपरेशन चलाते समय इस तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। मिशन शक्ति के तहत प्रदेश में यह पहल बाराबंकी पुलिस कर रही है, जिसके तहत महिला पुलिस कर्मियों की ड्रोन टीम तैयार की जा रही है।

    बुधवार को पुलिस लाइन के परेड ग्राउंड में ड्रोन विशेषज्ञ विनय व अजय कुमार ने महिला ड्रोन टीम को प्रशिक्षित किया। ड्रोन कैमरों को इंस्टाल करना, जीपीएस से कनेक्ट करने से लेकर उसे उड़ाने, उतारने और निगरानी करते हुए फोटो व वीडियो बनाने से लेकर आपरेट करने के गुर सिखाए गए।

    इवेंट में ले जाकर करें दक्ष

    एएसपी ने बताया कि बुधवार से प्रशिक्षण शुरू हुआ है। अब ड्रोन टीम को जहां-जहां निगरानी के लिए भेजा जाएगा, वहां यह प्रशिक्षु टीम भी भेजी जाएगी, जिससे वास्तविक तौर पर प्रयोग करके टीम को और दक्ष बनाया जाएगा, जिससे किसी भी विपरीत स्थिति में टीम बेहतर प्रदर्शन कर सके।

    ड्रोन टीम के सदस्य

    निरीक्षक रत्ना कुमारी, महिला आरक्षी सोनम चौधरी, दीप्ति गौतम, अनुपम यादव, पिंकी रावत, आकांक्षा सिंह, महिला थाना से एसओ मुन्नी सिंह, आरक्षी सिंधु, सोनी वर्मा, खुशबू, रेनू व सुमन लता मौर्य शामिल हैं।

    ड्रोन मैन भी देंगे प्रशिक्षण

    लखनऊ इंदिरा नगर के मिलिंद राज ने अपनी तकनीक और रोबोटिक्स प्रयोग से कई बड़े आपरेशन में लोगों की जान बचाई है। उत्तर प्रदेश पुलिस और सेना ने भी मिलिंद राज की तकनीक का लाभ उठाया है। एपीजे अब्दुल कलाम ने 2014 में मिलिंद को ''ड्रोन मैन आफ इंडिया'' कहा था। इस पहली महिला ड्रोन टीम को ड्रोन मैन से भी प्रशिक्षित कराए जाने की योजना है।

    प्रदेश की पहली टीम

    एएसपी ने बताया कि ड्रोन संचालित करने वाली यह प्रदेश की पहली महिला टीम होगी, जिसका पुरुष अथवा महिला दोनों की मौजूदगी में किसी प्रकार का विरोध नहीं होगा। प्रशिक्षण शुरू कर दिया गया है और जल्द ही प्रशिक्षण पूरा होने पर इसको फील्ड में उतारा जाएगा।