बाराबंकी में बीमार पुत्री को देखने गई मां की सड़क हादसे में मौत, पिता घायल
बाराबंकी में सड़क हादसों में एक महिला की मौत हो गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सिद्धौर-कोटवा मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी जिससे महिला की जान चली गई। एक अन्य घटना में बड्डूपुर में पीआरवी वाहन ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण टीम, बाराबंकी। सिद्धौर-कोटवा सड़क मार्ग पर शनिवार रात अज्ञात वाहन की बाइक में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार तीन लोगाें में से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। असंद्रा पुलिस ने महिला के सीएचसी सिद्धौर पहुंचाया, जहां उनको मृत घोषित कर दिया गया। हादसे के बाद साथ आया बाइक सवार भाग गया। वहीं, बड्डूपुर में पीआरवी की टक्कर से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
असंद्रा के पूरेदुनिया सिंह निवासी दुर्गा अपनी पुत्री रीना के बीमार होने की सूचना पर 50 वर्षीय पत्नी सोमवारा के साथ शनिवार देर रात पुत्री की ससुराल कोटवाधाम के लिए निकले थे।
वह गांव के धर्मेन्द्र सिंह के साथ उनकी बाइक से जा रहे थे। सिद्धौर-कोटवासड़क मार्ग पर मसूरपुरवा के पास बाइक चला रहे धर्मेंद्र की आंख में कीट चला गया, जिससे बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे अज्ञात वाहन से टकरा गई।
सिर में चोट लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने महिला को सीएचसी सिद्धौर भेजा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के पति दुर्गा ने बताया कि हादसे के बाद धर्मेंद्र बाइक लेकर मौके से भाग गया।
निंदूरा के बड्डूपुर के पिपरौली के पास शनिवार शाम तेज रफ्तार बाइक सामने से आ रहे पीआरवी वाहन से टकरा गई। हादसे में गोबार इटौंजा निवासी बाइक सवार 25 वर्षीय अंकित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
पीआरवी पुलिसकर्मियों ने घायल युवक को अपने वाहन से फतेहपुर सीएचसी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत नाजुक देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने इस घटना की जानकारी परिवारजन को दी है। बड्डूपुर एसओ ने बताया कि जांच की जा रही है।
घायल महिला की मौत
फतेहपुर के कोतवाली के उजरवारा निवासी नवनीत कुमार की 30 वर्षीय पत्नी रेनू देवी 29 सितंबर की शाम सास मीना देवी के साथ घर लौट रही थीं। गांव के पास तेज रफ्तार ऑटो ने उन्हें टक्कर मार दी थी। घायल महिला को उपचार के लिए सीएचसी लाते समय रास्ते में चालक के साथियों ने उसके पति व सास के साथ मारपीट भी की थी।
ऑटो को ग्रामीणों ने कब्जे में ले लिया था। महिला को सीएचसी से ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था। शनिवार रात उपचार के दौरान रेनू की मौत हो गई। कोतवाल संजीत सोनकर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर ऑटो चालक को पकड़ लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।