किसानों ने उठाया नहर में पानी न आने का मुद्दा
नहरें सूखी हैं किसानों को पानी नहीं मिल रहा है। पानी न

बाराबंकी : नहरें सूखी हैं, किसानों को पानी नहीं मिल रहा है। पानी न मिलने से धान की रोपाई पिछड़ गई है। किसानों ने सिचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता से उनके आवास पर मिले। किसानों ने पानी न छोड़े जाने का मुद्दा उठाया।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत के विक्रांत सैनी ने अपने पदाधिकारियों के साथ सिचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता राकेश कुमार वर्मा से मिलकर नहरों में टेल तक पानी न पहुंचने की शिकायत की। उन्हें बताया कि धान की रोपाई के लिए किसान परेशान हैं। डीजल व पेट्रोल के दाम इतने बढ़ गए हैं कि किसानों को धान की रोपाई करने के लिए लाले लग रहे हैं। सिचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता से मिले किसान। नहरें सिल्ट से पटी हैं। मोहलिया नहर में पानी नहीं आ रहा है। विछलंगा माइनर में, गदिया रजबहा और टिकरा माइनर में पानी टेल तक नहीं पहुंच रहा है। अधिशाषी अभियंता सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। इस्माइल, उमेश यादव, फूलचंद यादव, मोहम्मद रियाज, अशफाक, फैसल, मलिक, अज्जू, राजू सागर उपस्थित रहे।
नहर की नहीं हुई सफाई
सतरिख : बरौली रजबहा में पानी नहीं आ रहा है। पानी इसलिए नहीं छोड़ा गया कि बरौली से बीजेमऊ, तीरगांव तक सफाई न होने की वजह से झाड़ियों और सिल्ट की सफाई नहीं कराई गई। बरौली के घनश्याम साहू, अभिषेक वर्मा, जाटा के रिकू सिंह, मनोज यादव, गेंहदवर के मनोज द्विवेदी, मसूदपुर के धर्मराज यादव, धिराइक पुरवा के चंद्रशेखर रावत, रामफली रावत आदि लोगों ने बताया कि सफाई न होने के कारण नहर में पानी नहीं आ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।