Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPSC PCS 2025: जिले में इस दिन 13 केंद्रों पर होगी प्री परीक्षा, 5280 अभ्यर्थी होंगे शामिल

    Updated: Fri, 03 Oct 2025 07:15 PM (IST)

    बाराबंकी में डीएम शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में पीसीएस परीक्षा 2025 की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। परीक्षाएं 12 अक्टूबर को होंगी जिसके लिए जिले में 13 केंद्र बनाए गए हैं। डीएम ने परीक्षा केंद्रों पर उचित व्यवस्था सुनिश्चित करने और प्रतिबंधित सामग्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए। प्रत्येक पाली में 5280 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा के लिए केंद्र व्यवस्थापक और मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

    Hero Image
    13 केंद्रों पर पीसीएस प्री परीक्षा में 5280 अभ्यर्थी होंगे शामिल।

    संवाद सूत्र, बाराबंकी। लोक सभागार में शुक्रवार को डीएम शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में यूपीपीसीएस परीक्षा 2025 तथा क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा परीक्षा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई। दोनों परीक्षाएं 12 अक्टूबर को होंगी। डीएम ने कहा कि आयोग द्वारा प्रतिबंधित सामग्री कोई भी अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र के अंदर लेकर न जाने पाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने केंद्रों का निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। परीक्षा के समय बिजली आपूर्ति निर्बाध रहने के भी निर्देश दिए। जिले के पांच राजकीय विद्यालय, छह अशासकीय सहायता प्राप्त विद्यालय, दो डिग्री कॉलेज सहित कुल 13 केंद्र बनाए गए हैं।

    प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में सीसी कैमरों को लगाया गया है। परीक्षा दो पालियों सुबह साढ़े नौ से साढ़े 11 बजे एवं दोपहर ढाई बजे से शाम साढ़े चार बजे तक आयोजित की जाएगी। प्रत्येक पाली में 5280 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।

    परीक्षा संपन्न कराए जाने के लिए 13 केंद्र व्यवस्थापक, 13 सह केंद्र व्यवस्थापक, 13 स्टैटिक मजिस्ट्रेट, 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट आदि नियुक्त किए गए हैं।

    बैठक में एसपी अर्पित विजयवर्गीय, एडीएम अरुण कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) राज कुमार सिंह, आयोग के नोडल प्रतिनिधि दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

    यह भी पढ़ें- UPPSC PCS 2025: एग्जाम सेंटर को लेकर आया बड़ा अपडेट, अभ्यर्थी नोट कर लें ये प्वाइंट वरना हो सकती है परेशानी