यूपी में हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी एंबुलेंस, चालक की मौके पर हुई दर्दनाक मौत
उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में एक एम्बुलेंस घुस गई। इस दुर्घटना में एम्बुलेंस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद ट ...और पढ़ें

संवाद सूत्र, जागण बाराबंकी। लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर ताला मोड़ पर सोमवार देर रात एक निजी एंबुलेंस सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी।
दुर्घटना में एंबुलेंस चला रहे गोरखपुर जिले के पिपरई के जंगल छत्रधारी गांव निवासी चालक 40 वर्षीय अमित भारती की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे के समय एंबुलेंस में पीछे बैठा कयूम बाल-बाल बच गया। बताया जा रहा है कि अमित भारती मरीज को लखनऊ छोड़कर गोरखपुर की ओर वापस लौट रहे थे।
ताला मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि अचानक खड़े ट्रक से एंबुलेंस की जोरदार टक्कर हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
थानाध्यक्ष अंकित त्रिपाठी ने बताया कि हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित भाग निकला। उसकी तलाश की जा रही है। मृतक के स्वजन को सूचना दे दी गई है।
यह भी पढ़ें- न्यू ईयर पर घूमने का प्लान सोच-विचार कर बनाएं, ट्रेनों में लंबी वेटिंग; तत्काल भी पलक झपकते हो रही फुल

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।