बाराबंकी में बस ने खड़े ट्रक में मारी टक्कर, तीन की मौत 5 घायल
बाराबंकी में यात्रियों से भरी और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। जिसके कारण एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल है। ...और पढ़ें
बाराबंकी (जेएनएन)। गोरखपुर से लखनऊ आ रही यात्रियों से भरी बस ने आज सड़क के किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। जिसके कारण एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई जबकि पांच लोग घायल है। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
सफेदाबाद क्षेत्र में लखनऊ-फैज़ाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर हैदरगढ़ डिपो की बस दुर्घटना ग्रस्त ।बालू लदी ट्रक में बस पीछे से टकराई थी ।एक व्यक्ति की मौके पर मौत। दो अन्य की ट्रामा सेण्टर में मौत की सूचना।
बाराबंकी में यात्रियों से भरी और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में एक की मौत और पांच लोगों के घायल होने की सूचना है। बस आज सुबह गोरखपुर से लखनऊ चारबाग आ रही थी। यात्रियों से भरी बस ने खड़ी ट्रक में मारी जोरदार टक्कर मार दी इसके चलते ये हादसा हो गया। फिलहाल पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।