Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पास में कहां है अस्पताल, बताएगा एम-परिवहन एप

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 03 Aug 2022 12:34 AM (IST)

    अस्पताल एआरटीओ व पेट्रोल पंप की भी देता है जानकारीअस्पताल एआरटीओ व पेट्रोल पंप की भी देता है जानकारी

    Hero Image
    पास में कहां है अस्पताल, बताएगा एम-परिवहन एप

    पास में कहां है अस्पताल, बताएगा एम-परिवहन एप

    बाराबंकी : परिवहन विभाग का अधिकृत मोबाइल एप एम-परिवहन अब नए कलेवर में आ गया है। न केवल देखने में आकर्षक हो गया है, बल्कि यह एप सड़क पर चलते समय आपातकालीन परिस्थितियों में पड़ने वाली जरूरतों को भी पूरा करने में मदद करेगा। एम-परिवहन मोबाइल एप परिवहन विभाग का अधिकृत एप है, जिस पर वाहन स्वामी अपने वाहन का पंजीयन प्रमाणपत्र और ड्राइविंग लाइंसेस को डिजिटल रूप में रख सकते हैं। डिजिटल आरसी और लाइसेंस की वैधानिक मान्यता है। यातायात, पुलिस अथवा परिवहन विभाग की टीम की चेकिंग के दौरान यदि वाहन और लाइसेंस की मूल प्रति उपलब्ध नहीं है, लेकिन एम परिवहन पर इसका डिजिटल रूप है तो वह मान्य होगा और इसके लिए कोई चालान नहीं होगा। इस एप को अपडेट के बाद और हाईटेक कर दिया गया है। इसमें जरूरत पड़ने पर आसपास अस्पताल, प्रदूषण जांच केंद्र, एआटीओ और पेट्रोल पंप की जानकारी एक क्लिक में मिलती है। यही नहीं, वहां तक पहुंचने का रास्ता भी पता चलता है। यदि वाहन का चालान हुआ है तो उसका स्टेटस, आनलाइन भुगतान की सुविधा के साथ भुगतान की पुष्टि और प्रिंट लेने की भी व्यवस्था है। नागरिक प्रहरी : इस एप के जरिये दुघर्टना बाहुल्य क्षेत्र की जानकारी भी दी जा सकती है। इसमें स्थान का नाम व अन्य विवरण के साथ वहां की फोटो व वीडियो भी अपलोड किए जा सकते हैं, जिससे लोगों को उसकी जानकारी हो सके और वहां अधिक सतर्कता बरती जा सके। सभी को इस एप का प्रयोग करना चाहिए। यह वाहन स्वामी, चालक के लिए बहुपयोगी है। इस पर लोड वाहन की आरसी और लाइसेंस को वैध माना जाता है। इसके जरिए वाहनों का विवरण भी पता किया जा सकता है। अंकिता शुक्ला, एआरटीओ, प्रशासन

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें