Barabanki News: बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शिक्षक-शिक्षिकाओं से भरी तेज रफ्तार बस पलटी, सात घायल
Barabanki News बाराबंकी में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार रात पिकनिक के लिए जा रही शिक्षक-शिक्षिकाओं से भरी बस पलट जाने से बस सवार सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व एनएचएआइ की टीम ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है। थानाध्यक्ष अंकित त्रिपाठी का कहना है कि बस में 14 शिक्षिकाएं सात शिक्षक सहित 23 लोग सवार थे।
संवादसूत्र, त्रिवेदीगंज (बाराबंकी)। पिकनिक के लिए जा रही शिक्षक-शिक्षिकाओं से भरी बस पलट जाने से बस सवार सात लोग घायल हो गए। हादसा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सोमवार रात करीब 8:30 हुआ। मऊ जनपद के शहीद भगत सिंह कान्वेंट स्कूल के शिक्षक-शिक्षिकाएं सोमवार देर शाम पिकनिक मनाने मिनी बस से लखनऊ जा रहे थे। तेज रफ्तार के कारण बस अनियंत्रित होकर लोनी कटरा के हाथी का पूर्व के पास पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व एनएचएआइ की टीम ने घायलों को अस्पताल भिजवाया है। थानाध्यक्ष अंकित त्रिपाठी का कहना है कि बस में 14 शिक्षिकाएं, सात शिक्षक सहित 23 लोग सवार थे। सात लोगों को मामूली चोटें आई हैं, जिन्हें इलाज के लिए राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ भेजा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।