रिमझिम बारिश ने दिलाई गर्मी से निजात, फसलों को फायदा
मौसम का मिजाज बदलने से रविवार को मौसम सुहाना हो गया

बाराबंकी : मौसम का मिजाज बदलने से रविवार को मौसम सुहाना हो गया। दिनभर रुक-रुककर हो रही रिमझिम बारिश होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से काफी राहत मिली। इसीलिए बिजली कटौती के बाद भी लोगों को ज्यादा दिक्कत नहीं हुई। बारिश की वजह से जगह-जगह जलभराव जैसी स्थिति भी उत्पन्न हो गई, लेकिन खेतों में हरियाली लौट आई है।
पानी पाकर धान, गन्ना व सब्जी की फसल को लाभ हुआ है। पानी की कमी से सूख रहे खेतों को संजीवनी मिल गई है। उधौली के कृषक स्वदेश द्विवेदी ने बताया कि यह बारिश धान रोपाई के लिए कारगर है। जिन किसानों ने धान की रोपाई कर दी है उनकी फसलों को पानी मिलने लगा है। मोहम्मदपुरखाला के कृषक राहुल मिश्रा का कहना है कि बारिश खेतों के लिए संजीवनी है गन्ना फसल को भी पानी की जरूरत थी, जो बारिश ने पूरी कर दी है।
गर्मी से मिली राहत
उमस और गर्मी से लोग बेहाल थे। रिमझिम बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली, दिन भर हुई रूक-रूक कर रिमझिम बारिश में लोग खूब भीगे। हालांकि रविवार के चलते बाजार बंद थे।
हाईवे के खराब पड़े सीसी कैमरे, दांव पर सुरक्षा बाराबंकी : लखनऊ -सुलतानपुर हाईवे पर सड़क सुरक्षा के लिए सीसी कैमरे लगवाए गए थे। यह कैमरे 15 दिनों से खराब हैं, लेकिन बदलने की जहमत नहीं उठाई जा रही है।
लखनऊ के अर्जुनगंज, अहमामऊ, खुर्दही, इंदिरा नहर, गोसाईगंज, रहमतनगर, गंगागंज, भिलवल, लोनीकटरा ओवर ब्रिज, त्रिवेदीगंज, बारा, हैदरगढ़ व अमेठी-सुलतानपुर हाईवे पर लगा सीसी कैमरा बंद है। इनके संचालित होने पर हैदरगढ़ के बारा टोल प्लाजा पर बने कंट्रोल रूम में इसमें कैद गतिविधियां देखी जाती थीं। इन कैमरों से पुलिस को भी हाईवे पर आपराधिक की गतिविधियों का पता चल जाता था। हाईवे पर गुजरने वाले हर वाहन व लोग कैमरा के कैद में आ जाते हैं। दिलीप बिल्डकान कंपनी के मैनेजर आजाद कुमार व कंट्रोल रूम के प्रभारी प्रांशु द्विवेदी ने बताया कि गत दिनों बरसात होने के समय नेटवर्क राउटर पर बिजली गिर जाने के कारण पूरा सिस्टम फेल हो गया था। सही कराने के लिए इंजीनियर बुलाए गए हैं। नेटवर्क राउटर ठीक हो जाने पर सीसी कैमरे अपने आप काम करने लगेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।