Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल में सिलेंडरों में ऑक्सीजन गैस नहीं, जनरेटर में तेल खत्म होने से थम रही मरीजों की सांसें

    Updated: Sun, 21 Sep 2025 02:59 PM (IST)

    बाराबंकी के त्रिवेदीगंज में सांस लेने में तकलीफ होने पर अस्पताल में भर्ती कराए गए एक मरीज की ऑक्सीजन सिलेंडर में गैस खत्म होने और जनरेटर न चलने से मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और शिकायत दर्ज कराई। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

    Hero Image
    ऑक्सीजन सिलेंडर में गैस नहीं और जनरेटर में तेल खत्म और थम गई मरीज की सांस।

    संवाद सूत्र, त्रिवेदीगंज (बाराबंकी)। सांस लेने में दिक्कत की समस्या पर अस्पताल आए मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर लगाया गया, उसकी गैस खत्म हो गई। बिजली न आने व जनरेटर में तेल खत्म होने से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी नहीं चालू हो पाया, जिससे मरीज की मौत हो गई। परिवारजन ने हंगामा कर कार्रवाई की मांग की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोनी कटरा के मंगलपुर निवासी 73 वर्षीय भोला वर्मा को शनिवार दोपहर करीब 12 बजे सांस लेने में दिक्कत पर स्वजन ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिवेदीगंज पर भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसे ऑक्सीजन लगा दिया। स्वजन ने बताया कि बिजली चले जाने से आक्सीजन कंसंट्रेटर से गैस की सप्लाई बंद हो गई।

    जनरेटर में तेल न होने से चालू नहीं हो सका। आरोप है कि वार्ड में मौजूद आक्सीजन सिलेंडर में गैस नहीं थी। कई बार शिकायत के बाद भी सिलेंडर नहीं बदला गया। आधा घंटा बीत जाने के बाद भी नया सिलेंडर नहीं लगाया गया। स्थित काफी गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

    मौत से नाराज स्वजन ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए सीएचसी पर हंगामा किया। मृतक के पुत्र प्रेम वर्मा ने मामले की लिखित शिकायत मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सीएचसी अधीक्षक से की है।

    अधीक्षक डॉ. हरप्रीत सिंह ने बताया कि शिकायत मिली है, जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। लापरवाही की पुष्टि होने पर कार्रवाई की जाएगी।

    यह भी पढ़ें- UP Ration Card: यूपी में फ्री राशन से वंचित रह जाएंगे ये परिवार, लाभ पाने के लिए जल्द करें यह काम