UP News: एएनटीएफ के हत्थे चढ़ा कुख्यात तस्कर, 1.20 करोड़ की स्मैक बरामद
कुख्यात तस्कर मो. इरशाद आखिरकार एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (एएनटीएफ) के हत्थे चढ़ गया। उसके पास से करीब एक करोड़ 20 लाख की स्मैक नकदी और वाहन बरामद किया गया है। एएनटीएफ ऑपरेशनल यूनिट प्रयागराज के प्रभारी सत्येंद्र प्रधान ने बताया कि मो. इरशाद काफी समय से स्मैक की तस्करी करता आ रहा था। वह प्रयागराज से लेकर आसपास के जिलों में स्मैक की सप्लाई कर रहा था।
प्रयागराज के विक्की को पहुंचाने जा रहा था स्मैक
पहले से दर्ज हैं कई मुकदमे
दरियाबाद में गोमांस फेंकने के मामले में दो युवक गिरफ्तार
उधर, अतरसुइया पुलिस ने गोमांस काटकर दरियाबाद में फेंकने के मामले में रियासत उर्फ भोपा और इशरत कुरैशी उर्फ आफताब को गिरफ्तार किया है। उनके पास से गोवंश काटने वाला दो चापड़ सहित अन्य सामान बरामद किया गया है।
पुलिस का कहना है कि पूछताछ में अभियुक्तों ने घटना स्वीकार की है। गुरुवार सुबह दरियाबाद पुलिस चौकी के पास रहने वाले लोग अपने-अपने घरों से बाहर गोवंश के अवशेष देख हतप्रभ हो गए थे। घटना पर स्थानीय लोगों और हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई थी।
मामले में दरियाबाद निवासी गोपाल अग्रवाल की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ गोवंश निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा लिखा गया था। एफआईआर के बाद अतरसुइया पुलिस घटना में संलिप्त लोगों की तलाश में जुट गई। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर भी कुछ सुराग मिला। रविवार को पुलिस को पता चला कि गोवंश काटने वाले कुछ युवक दरियाबाद कब्रिस्तान में मौजूद हैं। तब दारोगा रामेंद्र सिंह यादव, गौरव कुमार, अंकित ने टीम के साथ घेरेबंदी कर दोनों युवक को दबोच लिया।
इंस्पेक्टर अतरसुइया संजय द्विवेदी का कहना है कि इशरत कुरैशी खुल्दाबाद का रहने वाला है और रियासत करेली का निवासी है। दोनों आरोपित लंबे समय से गोवध करते आ रहे हैं। दरियाबाद में इन्हीं लोगों ने गोवध करने के बाद उसके अवशेष छोड़े थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।