Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी के इस ज‍िले में 150 लोगों से खाली करवाई जाएगी जमीन, प्रशासन का नोट‍िस जारी होते ही मची खलबली

    Updated: Tue, 20 May 2025 07:44 PM (IST)

    बाराबंकी के रामसनेहीघाट तहसील में प्रशासन ने सार्वजनिक भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। लगभग 150 अवैध कब्जाधारियों को नोटिस जारी कर जमीन खाली करने का आदेश दिया गया है जिसमें बनगांवा गांव के 61 लोग शामिल हैं। उपजिलाधिकारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार सार्वजनिक भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा।

    Hero Image
    150 अवैध कब्जेदारों को जमीन खाली करने की नोटिस।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, टिकैतनगर (बाराबंकी)। तहसील रामसनेहीघाट क्षेत्र के कई गांवों में सार्वजनिक उपयोग की जमीन जैसे चारागाह, तालाब और खलिहान पर अवैध कब्जों के मामले में प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। प्रशासन ने ऐसे 150 अवैध कब्जेदारों को जमीन खाली करने की नोटिस दी है, जिनमें बनगांवा गांव के 61 लोग शामिल हैं। इसके अलावा कई लोगों को राजस्व हानि की भरपाई के लिए रिकवरी नोटिस भी दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बनगांवा गांव में वर्षों से सार्वजनिक भूमि पर निजी कब्जा था। बनगांवा में सबसे पहले विजय सिंह, सुखदेव, पहलवान, अबरार, अहमद, तिलक राम, मालिक राम, ननकू, जमील, रईस, कलीम, रोशन सहित 32 लोगों को अवैध कब्जा खाली करने व कुछ लोगों को राजस्व वसूली की नोटिस दी गई थी।

    इसके बाद लगभग रोजाना गांव के पांच-छह लोगों को नोटिस थमाई जा रही है। बनगांवा निवासी ननकू पिछले 20 वर्षों से खलिहान की जमीन पर झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। वह कहते हैं कि हम गरीब लोग हैं, कोई ज़मीन नहीं थी तो यहीं सिर छिपाया। अब हटाए जा रहे हैं तो बच्चों को लेकर कहां जाएं। विधवा लखराजा बताती हैं कि उनके पास रहने को और कोई जगह नहीं है। पति के मरने के बाद यही जमीन थी जो हमें सहारा देती थी।

    उपजि‍लाधि‍कारी अनुराग स‍िंह ने बताया क‍ि शासन स्तर से सख्त निर्देश मिले हैं कि राजस्व अभिलेखों में दर्ज सार्वजनिक भूमि को हर हाल में मुक्त कराया जाए। चारागाह, तालाब और खलिहान की जमीन पर किसी भी प्रकार का निजी अतिक्रमण अवैध है। पूरे तहसील में लगभग 150 लोगों को नोटिस जारी हुई है।

    यह भी पढ़ें: ISI एजेंट शहजाद की गिरफ्तारी के बाद ATS ने शुरू की कई बैंक खातों की पड़ताल, पूर्व में पकड़े गए संदिग्धों को लेकर भी कई शहरों में छानबीन शुरू