Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MGNREGA Update: यूपी के साढ़े तीन लाख से ज्‍यादा मनरेगा श्रमिकों के लिए खुशखबरी, बढ़ गई मजदूरी

    Updated: Sat, 05 Apr 2025 04:57 PM (IST)

    MGNREGA Update उत्‍तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में साढ़े तीन लाख से अधिक मनरेगा श्रमिक हैं।श्रमिक साढ़े तीन सौ रुपये प्रतिदिन की आस लगाए थे। केंद्र सरकार ने मजदूरी 15 रुपये बढ़ा दी है। यह दर एक अप्रैल से लागू हो गई है । बताया गया कि अब तक पांच वर्षों में सिर्फ 50 रुपये ही बढ़ा गए हैं।

    Hero Image
    MGNREGA Update: मनरेगा श्रमिकों की 15 रुपये बढ़ी मजदूरी, अब मिलेंगे प्रतिदिन 252 रुपये. Concept Photo

    संसू, जागरण बाराबंकी। MGNREGA Update: जिले में साढ़े तीन लाख से अधिक मनरेगा श्रमिक हैं। अभी तक इन्हें 237 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मानदेय दिया जा रहा था। केंद्र सरकार ने मजदूरी 15 रुपये बढ़ा दी है। यह दर एक अप्रैल से लागू हो गई है। पिछले वर्ष सात रुपये बढ़ाए गए थे। श्रमिक साढ़े तीन सौ रुपये प्रतिदिन की आस लगाए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिले में लगभग साढ़े तीन लाख मनरेगा श्रमिक हैं। इन्हें प्रतिदिन के हिसाब से 237 रुपये ही दिए जा रहे थे। अब केंद्र सरकार ने इनकी मजदूरी में 15 रुपये की बढ़ोतरी करते हुए 237 रुपये प्रतिदिन कर दी है। मसौली के श्रमिक दिनेश रावत, जहांगीराबाद के पवन गौतम, आशीष, रामलाल, रामनगर के तेज कुमार, श्रवण, राम सजीवन ने बताया कि वह सौ दिन मनरेगा में काम करते हैं। महज 237 रुपये दिए जा रहे थे।

    यह भी पढ़ें- उत्‍तराखंड के 30 होटल और गेस्ट हाउसों में चल रहा गंदा धंधा! लेकिन पुलिस नहीं लगा पा रही लगाम

    साढ़े तीन सौ रुपये करने की मांग की गई थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। महज 15 रुपये ही बढ़ाए गए हैं, जबकि महंगाई एक वर्ष में काफी बढ़ी है। अब मनरेगा में काम करना धीरे-धीरे बंद करेंगे, कुछ और कार्य देखेंगे, जिसकी कमाई से परिवार तो चल सके। पांच वर्षों में सिर्फ 50 रुपये बढ़ा गए हैं। वर्ष 2022 में 11, 2023 में 17, 2024 में सात रुपये बढ़ाए गए थे।

    इन मजदूरों को मिला काम

    जिले में करीब दो लाख सक्रिय लोग मजदूरी करते हैं। अप्रैल 2024 से लेकर अब तक 77 लाख मानव दिवस सृजित किए गए हैं। इसमें एक लाख 37 हजार 381 मजदूरों ने काम किया है। जबकि 16 हजार 327 लोग ऐसे हैं, जिन्होंने सौ दिन मनरेगा में काम किया है।

    यह भी पढ़ें- Nainital आने वाले सैलानियों की जेब पर बढ़ा 800 रुपए का भार, लेक ब्रिज और पार्किंग शुल्क में बढ़ोतरी

    किस वर्ष कितना था मनरेगा मजदूरी

    2021 202 रुपये
    2022 213 रुपये
    2023 230 रुपये
    2024 237 रुपये
    2025 252 रुपये

    फैक्ट फाइल

    • विकास खंड -15
    • ग्राम पंचायतें-1155
    • जाबकार्डों की संख्या-3,53,237
    • सक्रिय जाबकार्ड-2,49,282
    • 2024-25 में मानव दिवस -77.23 लाख

    मनरेगा श्रमिकों को अभी तक 237 रुपये प्रतिदिन दिए जा रहे थे। अब 15 रुपये और बढ़ा दिया गया है। मनरेगा में काम करने पर मजदूरों को प्रतिदिन 252 रुपये मिलेगा। - ब्रजेश त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा