Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रताड़ित होती रही विवाहिता, देवरों ने किया दुष्कर्म का प्रयास; मांग पूरी न होने पर पिटाई कर मायके छोड़ आया पति

    बाराबंकी में एक विवाहिता को उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर लगातार शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना दी। उसके दो देवरों ने भी उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद पीड़िता ने महिला आयोग में शिकायत की जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 16 Dec 2024 08:40 PM (IST)
    Hero Image
    पीड़िता ने महिला आयोग में शिकायत की, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    संवाद सूत्र, बाराबंकी। दहेज में दो लाख की मांग पूरी न होने पर विवाहिता को पति व ससुरालीजन लगातार शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना देते रहे। यही नहीं, उसके दो देवरों ने सामूहिक दुष्कर्म का भी प्रयास किया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो पीड़िता ने महिला आयोग में शिकायत की, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    सतरिख थाना के एक व्यक्ति ने अपनी पुत्री का विवाह 22 अप्रैल 2016 को लखनऊ चिनहट के सराय शेख गांव निवासी अजय कुमार से किया था। आरोप है कि कम दहेज का ताना देकर पुत्री को शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित करते हुए दहेज में दो लाख रुपये की मांग की जाने लगी। उसके दो देवर ने उसके साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया। 

    पीड़िता ने जब इसकी शिकायत पति से की तो उसने अपने भाइयों का ही पक्ष लिया और उसको पीटा। पीड़िता ने इसकी शिकायत अपने पिता से की तो उन्होंने ससुराल पहुंचकर अपने दामाद अजय कुमार को समझाने का प्रयास किया। वहां भी अजय ने दो लाख रुपये की मांग करते हुए उनको बेइज्जत करके भगा दिया। 

    पति लगातार शराब पीकर पीड़िता को मारता और दूसरा विवाह करने की धमकी देता था। 28 मार्च 2024 को शराब के नशे में आए पति को पीड़िता ने शराब न पीने के लिए कहा तो पति ने अपने दोनों भाई संजय और कुलदीप, सास रानी, ससुर मंसाराम, ननद पल्लवी आदि के साथ कमरे में बंदकर पिटाई की और मायके छोड़ आए। 

    पीड़ित पिता ने थाने पर शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जुलाई 2024 में फिर अपनी कार से मायके आए आरोपियों ने महिला को घर में अकेला पाकर दो लाख मांग करते हुए मारपीट की। इसके बाद पीड़िता ने स्वयं महिला आयोग में शिकायत की। थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है, कार्रवाई की जाएगी।

    काटे गए 12 कनेक्शन

    बिजली विभाग की ओर से तीरगांव में एक मुश्त समाधान कैंप का आयोजन किया गया। बकाए पर 12 कनेक्शन काटे गए। लगभग दो लाख का बकाया बिल जमा किया गया। अवर अभियंता सोहन कुमार ने बताया डेढ़ लाख का बकाया होने के कारण 12 कनेक्शन काटे गए तथा लगभग दो लाख का बकाया बिल जमा किया गया है।

    यह भी पढ़ें: सास के साथ घर में अकेली रहती थी महिला, गंदी नीयत से जेठ बोला- अगर आप मुझे मिल जाओ तो; फिर जो हुआ… किसी ने नहीं सोचा!