Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सास के साथ घर में अकेली रहती थी महिला, गंदी नीयत से जेठ बोला- अगर आप मुझे मिल जाओ तो; फिर जो हुआ… किसी ने नहीं सोचा!

    Updated: Mon, 16 Dec 2024 07:03 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक शिक्षिका ने अपने जेठ की हत्या करवा दी जिसके लिए उसने दो युवकों को एक लाख रुपए की सुपारी दी थी। पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि मृतक के छोटे भाई की पत्नी नेहा शर्मा ने अपने जेठ की हत्या करवाई थी।

    Hero Image
    बहजोई में हत्याकांड का पर्दाफाश करते एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई साथ में एएसपी अनुकृति शर्मा और सीओ प्रदीप कुमार। जागरण

    संवाद सहयोगी, बहजोई। जेठ द्वारा घर में गलत नजर रखने और कई बार शारीरिक शोषण करने से तंग आकर एक शिक्षिका ने साजिश के तहत उसकी हत्या करवा दी, जिसके लिए उसने दो युवकों को एक लाख रुपए की सुपारी दी थी। पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर घटना का पर्दाफाश किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह है पूरा मामला

    बहजोई स्थित कार्यालय पर एक हत्याकांड का पर्दाफाश करते हुए पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि 10 दिसंबर की रात्रि तकरीबन एक बजे पुलिस को यह सूचना मिली थी कि बबराला के मोहल्ला शिवपुरी में पीयूष शर्मा पुत्र योगेश शर्मा की संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से मौत हो गई है। 

    हालांकि, बाद में मृतक के छोटे भाई राहुल शर्मा ने नगर के ही प्रवीण शर्मा, पुलकित शर्मा और शशांक शर्मा के अलावा तीन से चार अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने नामजद आरोपियों से पूछताछ की, लेकिन कोई साक्ष्य सामने नहीं आया। 

    इसके बाद मृतक और उनके परिवार वालों के मोबाइल नंबर को सर्विलांस के आधार पर खंगाला गया तो पता लगा कि मृतक के एक मोबाइल नंबर का प्रयोग उसके छोटे भाई की पत्नी (नेहा शर्मा) कर रही थी, जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने पूरे हत्याकांड के बारे में बता दिया।

    बेटियों और सास के साथ अकेली रहती थी नेहा

    पुलिस की पूछताछ में नेहा ने बताया कि वह अपनी दो बेटियों और सास के घर पर रहती है। साथ ही घर जेठ पीयूष शर्मा भी रहता था, जिसका पत्नी से तलाक हो गया था। नेहा बबराला के ही एक कॉलेज में प्राइवेट शिक्षिका के रूप में कार्य करती है। उसके पति राहुल शर्मा हरियाणा के गुरुग्राम में वकालत करते हैं। 

    नेहा के घर पर अकेले होने पर जेठ बुरी नीयत से अश्लील हरकतें करता था। कई बार अकेले का फायदा उठाकर शारीरिक शोषण भी किया, जिससे वह तंग आ गई थी और उसको रास्ते से हटाने के लिए योजना बनाने लगी। 

    छात्रा के प्रेमी के साथ मिलकर बनाई योजना

    नेहा के घर पर एक छात्रा ट्यूशन पढ़ने आती थी, जिसका प्रेमी भी कभी-कभी उससे मिलने आता था और उसी से जेठ को मरवाने की बातचीत की। इतना ही नहीं एक अन्य व्यक्ति राजू को भी इसमें शामिल किया और दोनों को 50-50 हजार रुपए देकर उसकी हत्या करने की योजना बनाई गई। 

    दोनों युवकों ने चार बार प्रयास किया, लेकिन असफल होने के बाद पांचवीं बार फिर से योजना बनाई गई। 10 दिसंबर को नेहा के परिवार में ही किसी के यहां लड़की का जन्म होने पर गीतों का कार्यक्रम था, जहां उसे और उसकी सास को जाना था। शाम तकरीबन छह बजे उसकी सास पहले ही कार्यक्रम में चली गई। 

    एक बेटी को साथ ले गई और बाद में वह स्वयं जेठ पीयूष शर्मा की बाइक पर बैठकर दूसरी बेटी को साथ लेकर कार्यक्रम में गई। इससे पूर्व उसने योजनाबद्ध तरीके से दोनों युवकों को घर के ही दूसरी मंजिल के कमरे में छुपा दिया था। 

    जैसे ही उसका जेठ उसे छोड़कर घर पर आया तो दोनों युवकों ने एक रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और वहां से फरार हो गए। रात्रि तकरीबन 9:30 बजे पीयूष की मां घर पर वापस लौटी तो उसने देखा कि वह बेड पर पड़ा हुआ था।

    फंदे पर क्यों नहीं लटकाया

    घटना घटित होने के बाद नेहा ने दूसरे नंबर से दोनों युवकों से बात की और कहा कि आपने मार तो दिया, लेकिन फंदे पर क्यों नहीं लटकाया। फिलहाल, पुलिस ने मुख्य आरोपी शिक्षिका के अलावा भदरेश निवासी मोहल्ला शिवपुरी कस्बा बबराला और राजू निवासी मोहल्ला लोहिया कॉलोनी कस्बा बबराला को गिरफ्तार किया है।

    आत्महत्या का रूप देने का था इरादा

    नेहा ने बताया कि वह लगातार फोन पर भी बात करता था और कहता था कि अगर आप मुझे नहीं मिली तो मैं आत्महत्या कर लूंगा। इसकी रिकॉर्डिंग उसने अपने मोबाइल में सेव कर रखी थी और इसी साक्ष्य के आधार पर इस घटना को आत्महत्या के रूप में परिवर्तित करना चाहती थी।