Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दहेज में नहीं म‍िली बुलेट तो सऊदी से फोन पर पत्नी को दिया तीन तलाक, एक साल पहले हुई थी शादी; FIR दर्ज

    Updated: Wed, 11 Sep 2024 09:47 AM (IST)

    यूपी में तीन तलाक के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला लखनऊ से सटे बाराबंकी जि‍ले का है। सऊदी अरब में नौकरी करने वाले युवक ने अपनी नवविवाहित पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित छह ससुरालीजनों के खि‍लाफ केस दर्ज क‍िया है और मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

    Hero Image
    शादी के एक साल बाद पत्नी को द‍िया तीन तलाक।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, (बाराबंकी)। सऊदी अरब में नौकरी करने वाले युवक ने अपनी नवविवाहित पत्नी को फोन पर तीन तलाक दे दिया। पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने पति सहित छह ससुरालीजनों के विरुद्ध तीन तलाक, दहेज उत्पीड़न व मारने-पीटने का मुकदमा दर्ज कि‍या है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक साल पहले हुई थी शादी

    मोहम्मदपुर खाला थाना के ग्राम टांडा निवासी महेर जहां पुत्री कल्लू के अनुसार उसका विवाह 20 नवंबर 2023 को कुर्सी थाने के ग्राम मोहसंड के रहने वाले मो. वकार के साथ हुई थी। दहेज में दो लाख रुपये, बुलेट मोटर साइकिल व सोने की चेन की अतिरिक्त मांग पूरी न किए जाने से सुसरालीजन परेशान करने लगे।

    सऊदी से फोन पर द‍िया तीन तलाक

    पति भी कुछ दिन पहले सऊदी अरब चले गए। सास रिहाना, ससुर सिराज अहमद व देवर मो. वकाश, मो. एहसान व मो. कैफ ने मारा-पीटा। 16 अगस्त को पति मो. वकार ने सऊदी से फोन पर तीन तलाक दे दिया। थाना मोहम्मदपुर खाला के प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह ने बताया कि मुकदमा लिखकर जांच की जा रही है।

    दहेज में एसी व कार न मिलने पर पत्नी को दिया तीन तलाक

    हाल ही में कन्नौज से भी तीन तलाक का मामला सामने आया था। दहेज में एसी और कार की मांग पूरी न होने पर पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर मारपीट कर घर से निकाल दिया था। पीड़िता ने पति समेत चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बता दें, कानून बनने के बाद भी तीन तलाक के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें: दोस्ती पर आशिकी भारी...! प्रेमिका के लिए युवक ने अपने ही दोस्त को उतारा मौत के घाट, जंगल में मिला कंकाल