Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Upendra singh Rawat: बाराबंकी से BJP उम्मीदवार उपेंद्र सिंह रावत ने वापस ली अपनी दावेदारी, वायरल वीड‍ियो के चलते ल‍िया फैसला

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 04:21 PM (IST)

    Upendra singh Rawat उपेंद्र स‍िंह रावत ने एक्‍स पर ल‍िखा मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है जिसकी एफआईआर मैंने दर्ज करा दी है इसके संदर्भ में मैंने मा॰ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा।

    Hero Image
    सांसद का एक कथित अश्लील वीडियो वायरल हुआ था, ज‍िसके बाद उन्‍होंने अपनी दावेदारी वापस ली है।

    ड‍िजिटल डेस्क, नई द‍िल्ली। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने बीजेपी का टिकट वापस लौटा दिया है। सांसद का एक कथित अश्लील वीडियो वायरल हुआ था, ज‍िसके बाद उन्‍होंने अपनी दावेदारी वापस ली है।

    उपेंद्र रावत ने एक्‍स पर ल‍िखा, ''मेरा एक एडिटेड वीडियो वायरल किया जा रहा है जो DeepFake AI तकनीक द्वारा जेनरेटेड है, जिसकी एफआईआर मैंने दर्ज करा दी है, इसके संदर्भ में मैंने मा॰ राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से निवेदन किया है कि इसकी जाँच करवायी जाये। जबतक मैं निर्दोष साबित नहीं होता सार्वजनिक जीवन में कोई चुनाव नहीं लड़ूंगा।''

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'दोबारा टिकट मिलने से बौखला गए हैं व‍िपक्षी' 

    इससे पहले सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने जागरण से बातचीत में कहा था कि वीडियो को एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से एडिट किया गया है। यह किसी का 2022-23 का वीडियो होगा, जिसमें चेहरा उनका दिखाया गया है। वहीं, भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य ने कहा था क‍ि वीडियो वायरल किया जाना सांसद उपेंद्र सिंह रावत के विरुद्ध राजनीतिक षड्यंत्र है। दोबारा टिकट मिलने से विपक्षी बौखला गए हैं। इस षड्यंत्र का जवाब जनता देगी।

    यह भी पढ़ें: अश्लील Video Viral मामले में भाजपा सांसद ने द‍िया बयान, बोले- साल 2022-23 का होगा वीडियो, जिसमें चेहरा...

    यह भी पढ़ें: टिकट मिलने के 24 घंटे बाद भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत का अश्लील वीडियो वायरल

    comedy show banner
    comedy show banner