Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    अश्लील Video Viral मामले में भाजपा सांसद ने द‍िया बयान, बोले- साल 2022-23 का होगा वीडियो, जिसमें चेहरा...

    Updated: Mon, 04 Mar 2024 08:48 AM (IST)

    सांसद के निजी सचिव का कहना है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। वायरल कथित वीडियो में अलग-अलग तिथियों में होटल के कमरे में महिलाओं के साथ फुटेज हैं। कुल सात वीडियो क्लिप हैं प्रत्येक की समय सीमा पांच मिनट एक सेकेंड है। उपेंद्र रावत ने कहा कि वीडियो को एआई से एडिट किया गया है। यह किसी का 2022-23 का वीडियो होगा जिसमें चेहरा उनका दिखाया गया है।

    Hero Image
    भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत को दोबारा टिकट मिलने के 24 घंटे के अंदर अश्लील वीडियो वायरल हो गया।

    संवाद सूत्र, बाराबंकी। भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत को दोबारा टिकट मिलने के 24 घंटे के अंदर अश्लील वीडियो वायरल हो गया। सांसद के निजी सचिव दिनेश रावत ने इसे सांसद की राजनीतिक छवि खराब किए जाने का षड्यंत्र बताया है। उन्होंने नगर कोतवाली में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा भी लिखाया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार त्रिपाठी का कहना है कि जांच शुरू की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सांसद के निजी सचिव का कहना है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है। वायरल कथित वीडियो में अलग-अलग तिथियों में होटल के कमरे में महिलाओं के साथ फुटेज हैं। कुल सात वीडियो क्लिप हैं, प्रत्येक की समय सीमा पांच मिनट एक सेकेंड है।

    'यह किसी का 2022-23 का वीडियो होगा...'

    सांसद उपेंद्र सिंह रावत ने जागरण से कहा कि वीडियो को एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से एडिट किया गया है। यह किसी का 2022-23 का वीडियो होगा, जिसमें चेहरा उनका दिखाया गया है।

    'सांसद के खि‍लाफ राजनीतिक षड्यंत्र'

    भाजपा जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार मौर्य ने कहा कि वीडियो वायरल किया जाना सांसद उपेंद्र सिंह रावत के विरुद्ध राजनीतिक षड्यंत्र है। दोबारा टिकट मिलने से विपक्षी बौखला गए हैं। इस षड्यंत्र का जवाब जनता देगी।

    यह भी पढ़ें: Lok Sabha Elections: भाजपा के भरोसे पर खरे उतरे उपेंद्र सिंह, फिर लड़ेंगे चुनाव; 2019 में गठबंधन प्रत्याशी को दी थी करारी शिकस्त

    यह भी पढ़ें: Viral Video : टिकट मिलने के 24 घंटे बाद भाजपा सांसद उपेंद्र सिंह रावत का अश्लील वीडियो वायरल